game changer movie ott release details:तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की आने वाली राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को सिनेमा घरो में 10 जनवरी 2025 से रिलीज़ किया जा रहा है।
एस.शंकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म को श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और ज़ी स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोडूस किया है।अभी इस फिल्म का अनुमानित बजट तकरीबन 400 से 500 करोड़ बताया जा रहा है।
फिल्म में हमें रामचरण के साथ एसजे सूर्या,कियारा आडवाणी,श्रीकांत सुनील ,समुुथिराकानी अंजलि दिखायीं देंगे। यह फिल्म बड़े बजट की होने की वजह से शूटिंग को भी एक भव्य रूप दिया गया है।
PIC CREDIT X
रामचरण नार्थ से साउथ तक फिल्म को शूट करते दिखे जिनमे चंडीगढ़ ,मुंबई ,हैदराबाद , विशाखापत्तनम इसके साथ ही इसकी आउट डोर शूटिंग न्यूजीलैंड में भी की गयी ।
इस फिल्म में रामचरण को एक आई एस अधिकारी के रूप में दिखाया जायेगा। जो देश से गन्दी राजनीती को जड़ से खतम करना चाहता है। वह पानी जैसी बेसिक चीज़ो के लिए संघर्ष करते अपने गांव वालो के लिए लड़ता दिखाया जाने वाला है।
एस शंकर पहले ही अपनी फिल्म अपरचित और इंडियन के माध्यम से देश को एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश कर चुके है ।
फिल्म के एक 7 मिनट के एक्शन सीन को फिल्माने में 70 करोड़ रुपये का खर्च आया है, और इसके गानों पर भी 40 से 50 करोड़ रुपये तक का खर्च किया गया है।
किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी गेम चेंजर
गेम चेंजर फिल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम ने तकरीबन 105 करोड़ की डील के साथ खरीद लिए है। प्राइम विडिओ के लिये ये सौदा बहुत बड़ा नहीं है क्युकी प्राइम विडिओ अपनी फिल्मो के लिए इससे भी महंगी डील कर चुकी है।
यह फिल्म आपको अमेज़न प्राइम विडिओ पर मार्च के मिड में देखने को मिलेगी अगर इसका ओरिजनल प्रिंट लीक न किया जाये मेकर के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वक़्त यह की फिल्म के रिलीज़ होते ही फिल्मो का ओरिजनल प्रिंट लीक कर दिया जाता है जैसा की अभी हाल ही में हमने सिंघम अगेन,भूल भुलैया 3 में होते हुए देखा है ,जिनका ओरिजनल प्रिंट ऑनलाइन लीक कर दिया गया जिस कारण प्राइम विडिओ को बहुत लॉस उठाना पड़ रहा है।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में