From season 4 release:हॉरर थ्रिलर सस्पेंस से भरे इस शो के सीजन 4 का है इंतजार, यहां मिलेगी सारी जानकारी

From season 4 release

From season 4 release:हॉरर थ्रिलर सस्पेंस से भरे इस शो के सीजन 4 का है इंतजार, यहां मिलेगी सारी जानकारी

फ्रॉम नाम की एक वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर छाई हुई है, जो एक हॉरर थ्रिलर सस्पेंस साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज है जिसमें आपको डर के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा।

इस अमेरिकी सीरीज के मेकर का नाम है जॉन ग्रिफिन जिसमें आपको मुख्य भूमिकाओं में हेरोल्ड पेरिन्यू,केटालिनो सैंडीनो मोरेनो,ऐओन बेली,डेविड एल्पे,एलिज़ाबेथ सोंडर्स, स्कॉट मक्कोर्ड और रिकी हे जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस शो को आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

ये शो दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया है जिसके अभी तक तीन सीजन आचुके है और इसके सीजन 4 का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। फैन्स जानना चाहते हैं कि इसका सीजन 4 कब आएगा और कैसा होगा उससे पहले जानते हैं इसके पहले आ चुके 3 सीजन के एपिसोड से जुड़ी इनफार्मेशन।

सीजन 1 –

फ्रॉम सीजन 1 का प्रीमियर 20 फरवरी 2022 को एपिक्स पर किया गया था जिसके बेस्ट डायरेक्शन,एक्टर्स की एक्टिंग, स्टोरी और रिप्रेजेन्टेशन के लिए खूब सराहना मिली थी।जिसके बाद मेकर्स इसका सीजन 2 भी लेकर आये है।

सीजन 2-

बहुत सारी नई चीजों के साथ उसके सीजन 2 का अनाउंसमेंट अप्रैल 2022 में ही कर दिया गया था जिसके पूरे 1 साल बाद 23 अप्रैल 2023 में फिल्म के सीजन 2 का प्रीमियर रिब्रांडेड एमजीएम पर किया गया। इस सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस का एक अलग एक्सपीरियंस दर्शकों को मिला था।

सीजन 3

इसके सीजन 3 का अनाउंसमेंट जून 2023 में किया गया था जिसके बाद 22 सितंबर 2024 का सीजन 3 भी रिलीज कर दिया गया। उसके तुरंत बाद नवंबर 2024 में इसके आने वाले सीजन 4 का अनाउंसमेंट भी हो गया है।

आईए जानते हैं सीजन 4 की रिलीज़ से जुड़ी सारी इनफार्मेशन जो अभी तक सामने आई है।

From सीजन 4 रिलीज इनफॉरमेशन-

ये एक बेहतरीन शो है जिसे देखने के बाद दर्शकों को इसके सीजन 4 का इंतजार है और फैन्स जानना चाहते हैं कि इसका सीजन 4 कब रिलीज होगा तो हम आपको बता दें इसका प्री प्रोडक्शन वर्क स्टार्ट हो चुका है जिसका प्रोडक्शन वर्क आपको नेक्स्ट अर्ली ईयर देखने को मिल जाएगा।

सीजन 4 की स्क्रिप्ट है तैयार-

इस शो के सीजन 4 की स्क्रिप्ट पूरी तैयार कर दी गई है कहानी क्या रखनी है मेकर्स ने पूरी तरह से डिसाइड कर लिया है लेकिन जो काम अभी बाकी है वह है कास्ट डिसाइडिंग का जिस पर काम अभी चल रहा है।जिस हिसाब से काम चल रहा है उसके अकॉर्डिंग नेक्स्ट ईयर फरवरी मार्च से इस शो की शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी।

शूटिंग स्टार्ट से पूरे एक साल तक करना होगा रिलीज़ का इंतजार –

जब भी किसी शो या फ़िल्म की शूटिंग स्टार्ट होती है उससे रिलीज तक पूरा 1 साल का समय लग जाता है। अगर फ्रॉम की शूटिंग फरवरी-मार्च 2025 से शुरू होती है तो शो की रिलीज के लिए आपको पूरे 1 साल का इंतजार करना होगा। जो जानकारी अभी सामने आई है उस हिसाब से तो फ्रॉम के सीजन 4 की प्लीज आपको 2026 में देखने को मिलेगी।

आगे जो भी इनफॉरमेशन शो के सीजन 4 से रिलेटेड आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment