Every Minute Counts Review hindi:प्राइम वीडियो पर एवरी मिनिट काउंट नाम का एक शो रिलीज किया गया है। यह शो एक मेक्सिकन डिजास्टर थ्रिलर सीरीज है। आईए जानते हैं कि कैसी है यह सीरीज क्या आपको इसको अपना कीमती वक्त देना चाहिए या नहीं यह सब जानने के लिए पढ़े हमारा एवरी मिनिट काउंट का रिव्यू।
अगर आपको डिजास्टर फिल्में देखना पसंद हैं तो यह शो आपके लिए ही बनाया गया है। इस शो में हमें टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं। और इन सभी एपिसोड की लेंथ 30 से 35 मिनट के आसपास की है । यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। शो की कहानी मेक्सिको के 1985 में आए भूकंप के ऊपर बेस है,यह भूकंप 8.1 तीव्रता वाला नापा गया था।
8.1 की तीव्रता वाला भूकंप आबादी वाली जगह को पूरी तरह से खत्म कर देता है। शो को हमारे सामने बेहद क्रिएटिव ढंग से पेश किया गया है। एवरी मिनिट काउंट शो को बहुत स्पीड के साथ हमारे सामने पेश किया जाता है जिससे शो को देखते वक़्त हमारी उत्सुकता बनी रहती है ।
यह एक वजह है के शो कब खत्म हो गया हमें पता ही नहीं चलता शो की हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गई है शो में आपको डॉक्टर जर्नलिस्ट और एक फैमिली की कहानी देखने को मिलती है। ये एक सर्वाइवल ड्रामा सीरीज है ,इसमें दिखाया गया कि किस तरह से भूकंप आने के बाद लोग जमीन के अंदर दब जाते हैं।
और किस तरह जिंदगी और मौत से लड़ते हैं। शो के माध्यम से यह भी दर्शाया गया है कि जिस देश में भूकंप आता है तो उस देश पर उसका क्या प्रभाव देखने को मिलता है वहां के लोगों की जिंदगी पर उसका क्या असर पड़ता है भारत में भी बहुत बार भूकंप महसूस किए गए हैं जिसमें गुजरात ने कुछ विनाशकारी भूकंप को झेला है।
शो में दिखाया गया है कि किस तरह से लोग 8. 1 के तीव्र भूकंप को झेलते हैं। और जब इस तरह के भूकंप आए तो उनसे किस तरह से बचा जा सकता है। अगर इन सभी बातों को जानने की आवश्यकता आपके अंदर है तो आप इस शो को देख सकते हैं। फ़िल्मी ड्रिप की टीम को यह सीरीज काफी अच्छी लगी है। शो में जिस तरह से डिजास्टर ड्रामा को प्रेजेंट किया गया है वह अपने आप में बहुत ही शानदार है।
ये एक असल जिंदगी पर आधारित सीरीज है तो इसलिए सीरीज में बहुत ज्यादा मिर्च मसाला नहीं ऐड किया गया है। इस तरह के जितने भी शो होते हैं उन शो को बनाने के टाइम पर मेकर यही चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा शो को रियलिस्टिक बनाया जा सके। अगर शो को रियलिस्टिक ढंग से पेश किया जाता है तो दर्शक उस शो से उतना ही अच्छे तरीके से कनेक्ट हो पाते हैं।
मेकर के काम की सराहना करना होगा कि उन्होंने इतने क्रिएटिव ढंग से इस सीरीज को हमारे सामने प्रेजेंट किया है अगर आपको भी असल जिंदगी पर आधारित फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तब आप इस शो को देख सकते हैं। जब यह भूकंप मेक्सिको में आया था तब इस भूकंप में दो से ढाई लाख लोगों के मरने की आशंका जताई गई थी।
भूकंप आने के बाद शो के कैरेक्टर जिस तरह से फस जाते हैं उस सभी सीन को जिस तरह से शूट किया गया है इन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि आप कोई वेब सीरीज देख रहे हैं आपको ऐसा लगेगा कि आपके सामने ही यह सब चीज हो रही है शो में एक डॉक्टर है जो अपनी टीम को बचाने की कोशिश कर रहा है वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्टर है जो इस सब सिचुएशन को दिखाने में लगी है।
इसी तरह के कई ग्रुप में आपको छोटे-छोटे कैरेक्टर की कहानी देखने को मिलेगी अब भूकंप आने के बाद कौन बचता है और कौन मर जाता है शो में एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है वह कितना सफल रहता है यह सब आपको इस शो को देखने के बाद ही पता चलेगा।
रेस्क्यू मिशन में बहुत सारे आपको मूवमेंट देखने को मिलते हैं कुछ बच्चे और बूढ़े जिस तरह से बिल्डिंग में फस जाते हैं वह बिल्कुल रियलिस्टिक फील देता है।
खामियां
सीरीज में थ्रिलिंग मूवमेंट बहुत कम है ज्यादातर देखा गया है कि डिजास्टर फिल्मों में जिस तरह की सिचुएशन पैदा की जाती है जिसे देख टेंशन पैदा होती है वो टेंशन इस शो में हम कही मिस कर देते है। सीरीज में एक्साइटमेंट की फीलिंग नहीं आती। शो की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है इसके करेक्टर क्योंकि सीरीज के किसी भी कैरेक्टर के साथ आप इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाते हैं।
शो के कैरेक्टर डेवलपमेंट को अच्छे से नहीं किया गया है। सीरीज में जब आपका कोई फेवरेट कैरक्टर मरता है तो आपको उतना ज्यादा अफसोस नहीं होता है जितना कि आपको होना चाहिए था शो में दिखाए गए डॉक्टर का कैरेक्टर और एक पत्रकार के कैरक्टर से ही आप बस कनेक्ट हो पाते हैं सीरीज में एक भी ऐसा मूवमेंट नहीं है जिसे देखकर आपको लगे के अब आगे क्या होने वाला है ।
निष्कर्ष
शो में दिखाई गई सभी चीज आपको रियलिस्टिक फील कराती है शो को देखते वक़्त आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि मेकर ने अपनी तरफ से कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी सीरीज में ऐड किया हो इसकी एक वजह यह भी है कि जब असल जिंदगी में कुछ हो चुका होता है तब उसमें मेकर कुछ भी मिर्च मसाला डालकर पेश नहीं कर सकता हैं।
शो की स्टोरी टेलिंग थोड़ी सी फ्लेट है। ये शो आपको कहीं से भी बोर नहीं करेगा और आप इस शो को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी सिनेमैटोग्राफी म्यूजिक हिंदी डबिंग सब कुछ परफेक्ट है। अगर आपको छोटे शो देखना पसंद है तो इस सीरीज से आप दूरी बना सकते हैं हमारी तरफ से सीरीज को पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।