Daku maharaj hindi release date:शनिवार 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ फिलहाल इसे सिर्फ तेलुगू लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है। लेकिन दर्शक इसके हिंदी डब्ड का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
डाकू महाराज ने अपने रिलीज़ के पहले दिन ही तकरीबन 48 करोड़ का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। जोकि तेलुगु लैंग्वेज में अपने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी के डाकू बनने तक के सफर को दर्शाती है।
क्या है फिल्म में खास-
हिंदी बेल्ट में फिल्म की यूएसपी बॉबी देओल का विलेन अवतार में होना है जिन्हें लोग फिल्म एनिमल के बाद अब इनकी इस अगली फिल्म में देखना चाहते हैं। कहानी में जिस तरह से नंदमूरि बालाकृष्णन के कैरेक्टर को डेवलप किया गया है,वह सराहनीय है। फिर चाहे उनकी एक्टिंग की बात हो या फिर डांस मूव्स की,हर एक फील्ड में वे पूरे नंबर हासिल करते हैं।
हिंदी डब रिलीज़ डेट-
डाकू महाराज को अभी तमिल लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया, जिसके कारण भारत के अन्य प्रदेशों में फिलहाल फिल्म को देखा नहीं जा रहा जिसका एक मुख्य कारण इसकी भाषा है, जिसे सिर्फ तमिल बोलने वाले लोग ही समझ सकेंगे। पर अब फाइनली मेकर्स को होश आया है और फिल्म की हिंदी डबिंग को फरवरी २१ को नेटफ्लिक पर रिलीज किया जाएगा।
अटपटी चीज़ों का ना होना-
जिस तरह से पुरानी साउथ फिल्मों में हीरो को सुपरमैन जैसा दिखाने की कोशिश की जाती थी, वैसा डाकू महाराज में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया। जिसके कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उस तरह का पुराना टच डालने से चीजें बहुत नकली दिखाई देती थी।
चर्चाओं में बने रहने का कारण-
मुख्य रूप से फिल्म के चर्चा में बने रहने का कारण यह है कि डाकू महाराज अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्णा की १०९ वीं मूवी है।जिस कारण इनके फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
थमन का यूनीक बीजीएम-
जैसा कि आप जानते हैं हर फिल्म के लिए उसका बैकग्राउंड म्यूजिक कितना आवश्यक होता है। ठीक ऐसा ही फिल्म डाकू महाराज के साथ भी हुआ जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी सॉलिड है और यह फिल्म के हर एक सीन में मानो जैसे पिलर का काम करता है।
READ MORE
Big Boss 18: विवियन डिसेन और मीडिया हुए आमने-सामने,तीखे सवाल जवाब आपको कर देंगे हैरान