Is Vivian Disen the darling of Big Boss:विवियन डिसेना बिग बॉस के टॉप 7 कंटेस्टेंट में से एक, मीडिया ने कुछ ऐसे तीखे सवाल किए हैं जिनके जवाब आपको पूरी तरह से हैरान करने वाले हैं।
दरअसल रिसेंटली बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते विवियन डिसेना खूब चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बिग बॉस 18 अपने फाइनल स्टेज में एंट्री कर चुका है। चाहत पांडे शो से एलिमिनेट हो चुकी है जिसके बाद फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 7 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी क्लियर हो चुकी है।
बिग बॉस 18 टॉप 7 कंटेस्टेंट –
बिग बॉस 18 के फाइनल तक पहुंचने वाले टॉप सेवन कंटेस्टेंट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चूम तरंग, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, और ईशा सिंह जैसे बेहतरीन कंटेस्टेंट के नाम शामिल हैं।
इनमें से कौन टॉप 5 में शामिल होने वाले हैं और दो एलिमिनेट हो जाएंगे यह सभी हमें बहुत जल्द पता लग जाएगा लेकिन उससे पहले इस रियलिटी शो में जो एक ट्विस्ट आया है उसने सभी को शॉक्ड कर दिया है।
बिग बॉस के घर में मीडिया ने उठाए सवाल –
फाइनल तक पहुंचने वाले टॉप फाइव कंटेस्टेंट ओके नाम क्लियर होने से पहले ही बिग बॉस के घर में मीडिया ने एंट्री मारी और विवियन डिसेन से कुछ ऐसे तीखे है सवाल किये है जिन सवालों के जवाब भी इतने ज्यादा इंटरेस्टिंग थे जिसकी वजह से सबका ध्यान इन सवाल और जवाब की ओर आकर्षित हुआ है।
आखिर क्या है मीडिया के द्वारा पूछा गया सवाल?
बिग बॉस के फाइनल स्टेज तक पहुंचते ही मीडिया की एंट्री बिग बॉस के घर में हो गई और मीडिया ने सभी कंटेस्टेंट से सवाल जवाब किये लेकिन मीडिया का पहला सवाल विवियन से था कि उन्हें लाडले का टैग मिला हुआ है लेकिन ऐसा कुछ भी बिग बॉस में धमाकेदार उनके द्वारा नहीं किया गया तो क्या वह यह शो जीत पाएंगे?
जिसके जवाब में विवयन ने कहा कि जो उन्हें ठीक लगा वह उन्होंने दर्शकों के लिए किया।
मीडिया का दूसरा तीखा सवाल था कि क्या लाडला टैग आपको जस्टिफाई करता है?
जिसके बाद खुद वीवियन ने मीडिया से सवाल कर दिया कि क्या मैं आपका लाडला हूं?
जिसका बहुत ही तीखा जवाब मीडिया के द्वारा विवियन को मिला। मीडिया ने कहा कि आप लाडले नहीं बन पा रहे हो आपको जहां खड़ा होना चाहिए आप वहां पर नहीं खड़े होते हो।मीडिया ने कहा कि लोग तो विवियन को वोट देंगे ही लेकिन क्या इस ट्रॉफी को वह जस्टिफाई कर पाएंगे।
बिग बॉस 18 में शुरू से ही विवियन डिशेज को अलग तरह का ट्रीटमेंट दिया गया है और फिर ऊपर से चाहट पांडे का घर से बेघर होना जिसने दर्शकों को शॉक्ड कर दिया है।
READ MORE
हंसी मज़ाक के साथ एक ज़बरदस्त सन्देश,हिंदी डबिंग में रिलीज़ हुई दीदी
बॉलीवुड का यह एक्टर जिसकी 10 फिल्मो में 7 रहीं डिज़ास्टर, 2024 में हिट सीरीज़ से की वापसी