Bhushan Kumar Divya Khosla Kumar: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के सेट पर भूषण कुमार ने खुद को किया दिव्या के हवाले

Bhushan Kumar Divya Khosla Kumar

Bhushan Kumar Divya Khosla Kumar:टी सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने अपनी जिंदगी को दिव्या खोसला के नाम लिख दिया था।2004 की बात है जब, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की शूटिंग चल रही थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भूषण कुमार दिव्या खोसला की खूबसूरती के कायल हो गए थे और अपनी जिंदगी को इसी खूबसूरत अभिनेत्री के साथ बिताने का फैसला कर लिया था।

भूषण कुमार ने दिव्या के साथ बात करने का सिलसिला शुरु कर दिया था लेकिन दिव्या को भूषण कुमार के इरादों पर थोड़ा सा शक होना शुरु हुआ और इन्होंने बात करना बंद कर दिया लेकिन भूषण कुमार की फीलिंग्स ऐसी वैसी नहीं थी भूषण कुमार ने हार नहीं मनी और अपने घर वालों को भेज कर दिव्या के साथ अपने रिश्ते को मंजूरी की मोहर लगवाकर ही चैन की सांस ली।

1- कब हुई दोनों की शादी –

साल 2004 की बात है जब अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की शूटिंग चल रही थी और ये फिल्म दिव्या के करियर की एक एक्ट्रेस की तरह पहली फिल्म थी। इसी फिल्म के दौरान भूषण कुमार ने दिव्या खोसला के साथ बची हुई ज़िंदगी को गुज़ारने के लिए दिव्या के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से की और दिव्या के साथ बात करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तो ये चलता रहा लेकिन दिव्या खोसला के दिल में भूषण कुमार को लेकर थोड़ा संदेह हुआ और दिव्या ने बात करना बंद कर दिया।


उसके बाद भूषण कुमार ने हर नहीं मनी और दिव्या के साथ अपने रिश्ते को पुख्ता करने के लिए अपने कजिन अजय को दिव्या के घर दिल्ली भेजा और दिव्या को भी कन्वेंस करवा लिया। भूषण कुमार ने दिव्या खोसला को अपनी बहन की शादी में भी इन्वाइट किया था। उसके बाद दिव्या और भूषण कुमार ने 13 फ़रवरी 2005 में कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में शादी कर ली थी।दोनों एक साथ खुश थे और 2011 में इनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम रूहान है ।

2- टी सीरीज ओनर भूषण कुमार और एक्ट्रेस, प्रोडूसर और डायरेक्टर की बन गई जोड़ी –

भूषण कुमार जिनका नाम टी सीरीज के साथ लगभग म्यूजिक से जुड़ी जानकारी रखने वाला हर इंसान जनता है। भारत के जाने माने कलाकार जिन्होंने अपने जीवन साथी को चुनने के लिए एक बेहतरीन शख्स को ढूंढ़ निकाला है। आपको बता दे दिव्या खोसला एक बेहतरीन डायरेक्टर प्रोडूसर और अभिनेत्री जिन्होंने अपने करियर की एक्टिंग के साथ साथ एक प्रोडूसर की तरह भी शुरुआत की थी 2014 में यारियां फिल्म को प्रोडूस किया था और उसके बाद फिल्म सत्यमेव जयते फिल्म में एक्टिंग भी की थी जॉन अब्राहम के साथ। इसके अलावा सनम रे,हीरो हीरोइन,रॉय, खानदानी शफ़ाखाना,स्ट्रीट डांसर और मरजावा जैसी फिल्मे शामिल है।

3- प्यार से शुरु हुए इस रिश्ते में आखिर क्यों आया तलाक का मोड –

Bhushan Kumar Divya Khosla Kumar

instagram pic

एक खूबसूरत अदाकारा जिसको देखने के बाद भूषण कुमार अपना सब कुछ हार गए थे और अपनी जिंदगी को दिव्या के नाम कर दिया था लेकिन न जाने कौन सा मोड आया और दोनों के रिश्ते में तलाक नाम की दरार ने जन्म ले लिया।
साल 2024 के फरवरी महीने में दिव्या खोसला कुमार ने अपने नाम से सरनेम को हटा दिया था, दिव्या भूषण कुमार का कुमार हटा दिया गया था और बाकी रह गया था दिव्या खोसला जिससे फैंस के दिलों में काफी बेचैनी पैदा हो गई थी।

लेकिन इससे जादा एक और बात थी जो सबको परेशान कर रही थी और वो थी दिव्या का अपनी माँ को पोस्ट किया हुआ एक फोटो। जो एक कोलाज बना हुआ था और कैप्शन दिया गया था की, “माँ सिर्फ और सिर्फ आपके ही बारे में सोचती हूँ आपके साथ शेयर करने को बहुत कुछ है” इस पोस्ट के बाद से ही लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिये थे की भूषण और दिव्या के बीच रिश्ते में कुछ नए मोड तो ज़रूर है।

4- डाइवोर्स नहीं बल्कि ज्योतिषी कारण से हटाया गया था सर नेम –

जिस बदलाव को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था की दिव्या और भूषण कुमार का तलाक हो चुका है उसकी पड़ताल करने पर पता चला है की ऐसा कुछ भी नहीं है दोनों के रिश्ते के बीच कुछ खट पट तो है लेकिन वो नॉर्मली चीज है और जहाँ तक बात है सरनेम में बदलाव की तो उसके पीछे का रीजन है ज्योतिषी कारण।

दिव्या खोसला एक धार्मिक प्रवीत्ति वाली महिला है जो ज्योतिषी के अनुसार ही सारे काम करती है और इसी वजह से अपने सरनेम को भी बदल दिया था।इस बदलाव का तलाक से कुछ भी लेना देना नहीं है।

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की अंदर की बातें

Bhushan Kumar Divya Khosla Kumar divorce

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment