Bhimaa review in hindi:तेलगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘टॉटेमपुडी गोपी चंद’ की नई फिल्म ‘भीमा‘ डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज़ कर दी गई है जिसकी लेंथ की बात करें तो यह 2 घंटे 23 मिनट की है,जो की एक्शन और ड्रामे का टाइम बम है।
फिल्म की कहानी हमे दो जुड़वा भाई ‘भीमा’ और ‘रामा’ की दिखाई जाती है जोकि पचपन में ही बिछड़ जाते है।फिल्म में मानव तस्करी और आयुर्वेद के द्वारा ऐसी जड़ीबुटी बनाने का एंगल भी दिखाया गया है जिससे इंसानों को अमर किया जा सके।
PIC CREDIT IMDB
कहानी-
स्टोरी ऐसे दो जुड़वा भाईयो की है जिनकी बचपन से ही एक दूसरे से नही बनती, जिससे परेशान होकर इनके पिताजी भीमा को एक पुलिस इंस्पेक्टर के हवाले कर देते हैं जोकि भीमा को गोद ले लेता है और बड़े होकर उसे पुलिस अफसर बनाता है।जुड़वा होने के बावजूद भी दोनो बचपन से ही अलग स्वभाव के थे,जिनमे भीमा बहुत रओद्र और रामा बहुत शांत स्वभाव का है।
Goosebumps seen 🥵
— RAPO_EDITZS 🔱 (@JayaBhagavan2) April 25, 2024
#Bhimaa pic.twitter.com/jcEanUMDaW
आगे की कहानी में हमे भीमा दिखाया जाता है जोकि अब एक पुलिस ऑफिसर बन चुका है जिसका ट्रांसफर एक नई जगह पर होता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इसी गांव में एक गुंडा ‘भवानी’ (मुकेश तिवारी) जो की पेट्रोल के टैंकर की आड़ में मानव तस्करी का धंधा चलाता है जिसके खिलाफ अगर कोई भी आवाज उठाने की कोशिश करता है तो भवानी उसे मौत के घाट उतार देता है।
इसी गांव में एक आयुरेव्द की पाठशाला चला रहे गुरु ‘रुद्र वर्मा’ के रोल में ‘नस्सर’ नजर आते है जोकि बच्चो की तस्करी करके इनपर एक्सपेरिमेंट करता है। फिल्म की कहानी में और भी बहुत सी इंट्रेस्टिंग चीजे देखने को मिलती है जिन्हे जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर हिंदी तमिल तेलगु में उपलब्ध है।
PIC CREDIT IMDB
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म का बि.जी.एम काफी लाउड है जोकि पिक्चर के थीम को सूट करता है। बात करें सिनेमेटोग्राफी की तो ‘स्वामी दे गवड़ा’ ने की है जिसे देख कर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्म राउडी राठौर की याद जरूर आएगी।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका स्क्रीन प्ले है जोकि पुरानी साउथ फिल्मों जैसा एक्शन और रोमांस से भरपूर है।एक्टर गोपी चंद से मेकर्स उस लेवल का काम नही ले पाए जिसके लिए वो फेमस हैं। फिल्म की लेंथ इसकी कहानी के हिसाब से काफी खींची फील होती है जिसे और एडिट करने की जरूरत थी।
PIC CREDIT X
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप राउडी राठौर और दबंग जैसी फिल्मों के फैन हैं और जिन्हे एक्शन और रोमांस का तड़का एक साथ देखना पसंद है तो यह एक्शन पावर पैक फिल्म सिर्फ आपके लिए है।
फिल्म की कहानी कुछ हद तक लॉजिकल भी है जोकि इसमें बच्चो के किडनैपिंग वाले पार्ट को देख कर समझ आता है जिसे देख कर आप काफी इमोशनल फील करेंगे। फिल्म में कोई भी एडल्ट सीन नही जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है 3/4
READ MORE
अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश छोड़ने का सफर, क्या देखा है ऐसा जुनून है?