कम बजट, बड़ा धमाल “बौ बुट्टू भूटा” की सिनेमाघरों में रफ्तार

Published: Tue Jun, 2025 2:24 PM IST
bau buttu bhuta box office success

Follow Us On

बाबूशान मोहंती की ये उड़िया भाषा की हॉरर थ्रिलर फिल्म है। बाबूशान मोहंती ओड़िआ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं और फिल्मी बैकग्राउंड से यह ताल्लुक रखते हैं बौ बुट्टू भूटा फिल्म को 12 जून 2025 से सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।जहां बाबूशाम मोहंती की रियल मा अपराजिता मोहंती ने फिल्म में भी इनकी मां के कैरेक्टर को निभाया है।

पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू की वजह से फिल्म ने अपनी ऐसी रफ्तार पकड़ी के देखते ही देखते पहले हफ्ते में 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। बौ बुट्टू भूटा से पहले भी बाबूशान मोहंती दमन जैसी फिल्म बना चुके हैं कम बजट में तैयार की गई दमन फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 करोड रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया था।

लोगों के द्वारा दमन फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसे 17 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ उड़िया फिल्म का पुरस्कार मिला। आईएमडीबी पर इसे 9.7 की रेटिंग मिल चुकी है।दमन के बाद अब बारी आती है बौ बुट्टू भूटा रिलीज के समय शायद बाबूशान मोहंती ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि इस फिल्म को इतना प्यार मिलता दिखाई देगा आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले जानते हैं वह उड़िया फिल्म जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।

दम दार दामाद, अगस्त्य,तू लभ यूं, बालुगा टोंक, कर्मा,पबार जैसी अन्य फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था पर अब यह सभी फिल्में कलेक्शन के मामले में बौ बुट्टू भूटा से कहीं पीछे दिखाई दे रही हैं।

अपने पहले हफ्ते में 7 करोड़ का कारोबार करने वाली बौ बुट्टू भूटा अब तक 10 करोड रुपए का कारोबार कर चुकी है। धीमी गति से शुरुआत करके स्ट्रांग वर्ड ऑफ माउथ के साथ यह फिल्म दिन पर दिन आगे बढ़ती दिखाई दे रही है पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 12 दिनों में इसने 13.50 करोड रुपए का कारोबार किया है जिसमें 9.75 करोड़ नेट कलेक्शन है। इसके कलेक्शन को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि जिस तरह से मलयालम सुपर स्टार ममूटी और पृथ्वीराज की फिल्म पोक्किरी राजा (2010) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम बजट के साथ 15 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी ठीक उसी तरह बौ बुट्टू भूटा भी कारोबार करती दिखाई दे सकती है।

उड़िया पेन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने उड़िया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 22 करोड़ रुपए का करोबार किया था तो वहीं बाहुबली 2 ने 15.50 करोड़ रूपए का केजीएफ 2 ने 15.25 करोड़ का रुपए और जवान ने 14.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था इस आंकड़े को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि बौ बुट्टू भूटा इन सभी पेन इंडिया फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ने वाली है।

क्यों पसंद की जा रही है बौ बुट्टू भूटा

बौ बुट्टू भूटा को इसके अनूठे कॉन्सेप्ट और हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी और ड्रामा का रूप देकर जिस तरह से दर्शाया गया है यही वजह है कि दशकों को ये फिल्म खास पसंद आ रही है। इससे पहले उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की हॉरर फिल्म नहीं बनी,बॉलीवुड में तो स्त्री, मंजिया, भूल भुलैया जैसी फ़िल्में बनती रहती हैं।

दूसरी जो फिल्म की सबसे अच्छी बात है वह है इसका वीएफएक्स और कलर ग्रेडिंग के साथ सिनेमेटोग्राफी,जो कि इतने कम बजट में इतनी अच्छी तरह से पेश किए गए हैं जो इस फिल्म का यूनिक बिंदु बन जाता है। बाबूशान और उनकी मां की एक्टिंग जबरदस्त है जो इस फिल्म को एक नई दिशा दिखाता है मां और बेटे के एक भावात्मक रिश्ते को हॉरर एलिमेंट के साथ पेश करना वह भी कम बजट में बनाकर एक यूनीक कॉन्सेप्ट के साथ यही वजह है कि दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमा घरों की ओर खिंचे चले जा रहे हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Panchayat Season 4: मजेदार कहानी, शानदार कॉमेडी और फुलेरा की सियासत का तड़का!

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts