Bade Miya Chote Miya trailer release date confirm:साल 2024 की आने वाली एक बड़ी फिल्म जिसके डायरेक्टर है अली अब्बास ज़फर ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है और फैंस के लिए मोस्ट अवटेड फिल्म है जो 2024 ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। BMCM के लीड रोल में आपको नज़र आएंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन्ही के साथ फीमेल लीड रोल में दिखने वाली है।
मानुसी चिललर, सोनाक्षी सिन्हा, जहानवी कपूर और अलाया एफ। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में आने से पहले ही हलचल मचा दी है दर्शकों को लम्बे समय के बाद अक्षय कुमार के स्टंट और एक्शन बॉलीवुड के एक और बेहतरीन स्टंटमैन टाइगर श्रॉफ के साथ देखने को मिलेंगे जिसके लिए सभी को बेसबरी से इंतजार है। बहुत जादा तो नहीं लेकिन थोड़ा इंतज़ार फैंस को और करना होगा उसके बाद फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
Photo Credit – Instagram filmfareme
लेकिन तब तक फैंस की तसल्ली के लिए आने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक अपडेट आयी है जिसके अकॉर्डिंग फिल्म के ट्रेलर को 26 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।
1- BMCM के ट्रेलर को U/A सर्टिफाइड किया गया है CBFC के द्वारा –
फैंस को जिस ट्रेलर का इंतजार बेसबरी से है उसके रिलीज में अब और बहुत जादा समय नहीं है आने वाली 26 को इस फिल्म का ट्रेलर आरहा है।इस ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट मिला है इस फिल्म को आप सभी के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते है। फिल्म में आपको एक्शन तो भरपूर मिलेगा क्यूंकि अली अब्बास ज़फर ने कहा था के इस फिल्म में आपको एक्शन का ओवर डोज़ मिलेगा एक्शन लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है ये फिल्म।अब इस फिल्म के आने का इंतजार और भी जादा बढ़ गया है।
2- अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर होने वाला है BMCM का आने वाला ट्रेलर –
26 मार्च BMCM का आने वाला ट्रेलर जो फैंस के लिए फिल्म से पहले किसी तोहफे से कम नहीं है। जो रन टाइम इस ट्रेलर का सर्टिफाइड किया गया है वो है 3 मिनट 32 सेकंड। जो अब तक अक्षय की किसी फिल्म के ट्रेलर का सबसे लम्बा रन टाइम है abhi तक किसी फिल्म के ट्रेलर का रन टाइम इतना लम्बा नहीं रहा है।किसी फिल्म का इतना लम्बा ट्रेलर रिलीज होना, फिल्म का हाइप बनाना या फिर हाइप को गिराना सब कुछ इस ट्रेलर पर ही निर्भर करता है।इतना लम्बा ट्रेलर अली अब्बास जैसे डायरेक्टर ने बनाया है तो पीछे की स्ट्रेटजी भी कुछ ज़रूर होगी।
अक्षय और टाइगर की ये आने वाली फिल्म का ट्रेलर जो 26 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा इसके आने पर ही फिल्म की सक्सेस पूरी तरह से निर्भर करती है किस तरह का ट्रेलर होगा क्या क्या स्टोरी से जुड़ी चीज़ें रिवील कर दी जाएगी और क्या क्या फिल्म को देखने के लिए बचाई जायगी। कौन से ऐसे पॉइंट होंगे ट्रेलर के जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए थिएटर्स तक ले जाने में कामयाब रहेंगे ये सब महत्वपूर्ण बातें है किसी फिल्म की सक्सेस के लिए।