इस महिने रिलीज़ होगी बेबी रजनी चौपाल टीवी पर

Baby Rajni Choupal TV Release Month

Baby Rajni Choupal TV Release Month:आईएमडीबीसी 8.6 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग पाने वाली बीबी रजनी को सिनेमाघर में रिलीज हुए काफी टाइम बीत चुका है अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है तो आइये जानते हैं डायरेक्टर ‘अमर हुँदा’ की यह फिल्म ओटीटी पर किस महीने रिलीज की जाएगी।

बेबी रजनी चौपाल टीवी रिलीज़ मंथ

2 घंटे 23 मिनट की बीबी रजनी फिल्म को 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था। इस फिल्म में हमें देखने को मिले थे रूपी गिल योगराज सिंह,सुनीता धीर और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार। बीबी रजनी रजनी ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ 38 लाख का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था।

वहीं अगर इंडिया के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 11.50 करोड़ का अपने 12 दिनों में कलेक्शन किया। फिल्म का बजट 5 करोड का था तब उस हिसाब से यह एक सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में आती है।

यह एक ऐतिहासिक और सच्ची कहानी है जो आपको अलौकिक घटनाओं का वर्णन कराती है इस फिल्म की सक्सेसफुल सफलता के बाद इसके मेकर ने इसी तरह की एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी।

बीबी रजनी के ओटीटी राइट्स पहले ही चौपाल टीवी ने एक्वायर कर लिए थे। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद इसको सिनेमाघर से ओटीटी पर आने में काफी टाइम लग गया। हमारे सोर्स के अनुसार यह फिल्म बेबी रजनी अब आपको जनवरी 2025 के आखिरी हफ्ते या फरवरी के शुरुआत वाले हफ्ते में चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करती दिख जाएगी।

शायद इसे जनवरी में इसलिए रिलीज न किया जाए क्योंकि चौपाल टीवी ने पहले ही बहुत सारी फिल्में जनवरी में रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर दी है। तब अगर यह जनवरी में नहीं आती है तो फरवरी के पहले हफ्ते में डेफिनेटली आप लोगों को देखने को मिल जाएगी।

क्या कहा रूपी गिल ने बेबी रजनी के कैरेक्टर को निभाने के बाद

रूपी गिल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे यकीन नहीं होता की बीबी रजनी का कैरेक्टर मैंने किया है मैं कभी भी बीबी रजनी की तरह तो नहीं बन सकती पर जो उनकी अच्छाई है उसको मै अपने अंदर ज़रूर समेट सकती हूं।

बीबी रजनी एक इंस्पिरेशन कहानी है जिससे सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए क्यों की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है तो लोगों के इससे सेंटीमेंट जुड़े हुए हैं।

जब रूपी गिल को बीबी रजनी के एक सीन के लिए अपने पति को ट्राली से घसीटना होता था तब वह करना उनके लिए इतना आसान नहीं था। पर वह जब बीबी रजनी के बारे में सोच लेती थी की बीबी रजनी ने भी ऐसा ही किया था तब इनको अंदर से एक अलग शक्ति का अनुभव होता था और वह सीन को आसानी से कर लेती थी।

बीबी रजनी हमें एक सीख देती है कि अगर आपको परमात्मा पर भरोसा है तब आप कभी भी परेशान नहीं रहेंगे,अगर इसी आत्मा के परमात्मा के साथ मिलन की कहानी फिल्म बीबी रजनी को देखना है तो आपको जनवरी के अंत तक थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढिये

यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।

साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट

सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment