Mittran Da Challeya Truck Ni Review: मित्रां दा चालिया ट्रक नी रिव्यू, बजट और कलेक्शन

Amrinder Gill Mittran Da Challeya Truck Ni Review budget colection

राकेश धवन के निर्देशन में बनी अमरिंदर गिल की फिल्म “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो पंजाबी सिनेमा में अपनी खास जगह बना रही है। क्या यह फिल्म पंजाब की सबसे कॉमेडी फिल्म बनने वाली है? इस फिल्म को देखने के बहुत से कारण हो सकते हैं। आइए, इस लेख के माध्यम से जानें कि इस फिल्म में क्या खास है और क्यों हमें यह फिल्म देखनी चाहिए।

11 अक्टूबर, 2024 को “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। सुच्चा सूरमा के बाद यह फिल्म ‘पॉलीवुड’ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अमरिंदर गिल पंजाब के बड़े एक्टर और सिंगर हैं, जिनके दर्शन बहुत मुश्किल से होते हैं।

कहानी

फिल्म की कहानी एक ट्रक ड्राइवर बाप-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें बाप के रोल में हमें हरदीप गिल और बेटे के रोल में अमरिंदर गिल नज़र आते हैं। इन दोनों की जोड़ी चाहे जैसी परिस्थिति हो, हमें इंटरटेन करके जाती है। इनकी कॉमेडी टाइमिंग और केमिस्ट्री एक हीरो-हिरोइन की तरह है, जो फिल्म में जान डाल देती है।

इन दोनों के कॉमेडी पंच शुरू से लेकर आखिर तक सटीक बैठते हैं, जो आपको खुशियों के सफर पर ले चलते हैं, हंसाते-हंसाते। कहानी वैसी ही है जैसा हमने इसके ट्रेलर में देखा है, कि एक ट्रक ड्राइवर है, जिसकी शादी में कई तरह की अड़चनें आती हैं। क्या उसकी शादी हो पाती है या नहीं, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

फिल्म एक मजेदार एक्सप्रेस है, जिसमें आपके बैठते ही हंसी का सफर शुरू हो जाता है और आखिरी स्टेशन तक आपको हंसाता रहता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कॉमेडी अर्थपूर्ण है, जबरदस्ती की, एडल्ट या अत्यधिक मेलोड्रामा नहीं है। इस फिल्म के कई डायलॉग आपके चेहरे पर हंसी बिखेरते रहेंगे, और ये सभी कॉमेडी पंच एकदम फ्रेश हैं।

असल ज़िंदगी की मजेदार बातों को मेकर ने बड़े पर्दे पर कॉमेडी के रूप में उतार दिया है। सभी कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग एकदम सटीक है, जो हमें बहुत हंसाती है।

प्रदर्शन

सयानी गुप्ता, जो एक बॉलीवुड अदाकारा हैं और जिन्होंने “शुभ मंगल ज़्यादा सावधान” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से प्रभावित करती हैं। यह उनकी पहली पंजाबी फिल्म है। सुनंदा शर्मा इस फिल्म में एक नए किरदार में नज़र आती हैं, जिसे शायद आपने पहले इस तरह नहीं देखा होगा। यह किरदार सिर्फ़ निर्देशक राकेश धवन ही उनसे करवा सकते थे। फिल्म में साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके सयाजी शिंदे भी दिखाई देते हैं। हरदीप गिल और अमरिंदर गिल, दो ऐसे कलाकार हैं, जिनकी अदाकारी और प्रतिभा ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।

डायरेक्शन

फिल्म में राकेश धवन का निर्देशन एक मास्टरक्लास है। कैमरा वर्क, स्क्रीनप्ले, वीएफएक्स, फिल्म का हर पहलू एकदम सटीक है। पंजाबी फिल्मों में हमने अक्सर देखा है कि बहुत सारे मीम्स इकट्ठा करके जानबूझकर चिल्ला-चिल्लाकर कॉमेडी परोसी जाती है, जो वास्तव में बेहद फूहड़ लगती है। लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। राकेश ने फिल्म को पूरी तरह से फैमिली को ध्यान में रखकर बनाया है।

क्यों देखें फिल्म

“मित्रां दा चालिया ट्रक नी” को शायद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जा सकता है। फिल्म में एक सरप्राइज़ कैरेक्टर है, जो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। फिल्म में सुनंदा शर्मा पर गुस्सा भी आएगा, लेकिन बाद में लगता है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है। यह फिल्म आपको हंसी-मज़ाक के साथ एक शानदार संदेश देती है कि आप जीवन में कुछ भी करें, लेकिन शादी के बाद आपको अपने घर की ज़िम्मेदारियाँ संभालनी होती हैं। इसके साथ ही भारत में ड्राइवरों के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी उजागर किया गया है। पूरे भारत के ड्राइवरों को सफर के दौरान किन-किन मुश्किलों से गुज़रना पड़ता है, यह आपको फिल्म देखकर बखूबी पता चलेगा।

फिल्म ने बाप-बेटे के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है। कैसे एक बाप और बेटा आपस में हंसी-मज़ाक करके वक़्त गुज़ारते हैं, कहानी कहीं न कहीं यह भी बताती है कि ज़िंदगी छोटी है और हर पल को हंसी-मज़ाक के साथ जीते रहना चाहिए।

“मित्रां दा चालिया ट्रक नी” बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

इस फिल्म का बजट लगभग 6 करोड़ रुपये है। पटियाला और चंडीगढ़ में यह फिल्म खूब देखी जा रही है। फिल्म को हिट होने के लिए 8 करोड़ की ज़रूरत है। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है। “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” को 550 ओवरसीज़ लोकेशन्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके साथ ही यह फिल्म भारत में 430 सिनेमाघरों में 2010 शो के साथ रिलीज़ की गई है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है

Kuntilanak 2 Review: शैतानी आत्मा की कहानी,क्या कुंतीलनक की आत्मा आपको डरा पाएगी?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment