पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ट्रक ड्राइवर पर बहुत से गीत बनाये जा चुके है। पर पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री एक ट्रक ड्राइवर पर पूरी की पूरी फिल्म बना कर ला रहा है जिसमे हमें ट्रक ड्राइवर की ज़िंदगी के हर एक पहलू को दिखाया गया है। अमरिंदर गिल की इस फिल्म को 11 अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
मित्रा द चल्लेया ट्रक नी ट्रेलर ब्रेकडाउन
ट्रेलर पूरी तरह मनोरंजन से भरा हुआ है। ट्रेलर में शुरू से लेकर आखिर तक हमें कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है। अमरिंदर गिल और हरदीप गिल की जोड़ी बहुत पुरानी है,और ये जोड़ी हमें बहुत सी पंजाबी फिल्मो में भी नज़र आचुकी है।
ट्रेलर में हमें सुनंदा शर्मा और सियानी गुप्ता भी नज़र आरही है। सियानी गुप्ता बहुत सी बॉलीवुड फिल्म और नेटफ्लिक्स की फिल्मो में दिखायी दी है।अमरिंदर गिल की फिल्म से एक बात तो पक्की है,के ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ एक अच्छा मैसेज भी देगी। फिल्म की कहानी ड्राइवर के दुःख और तकलीफो को बयां करती है ।
ट्रक ड्राइवर की ज़िंदगी बहुत परेशानी और दुखो से भरी होती है। परिवार से दूर रह कर अपनी बीवी बच्चो के लिए पूरी उम्र गुज़र देते है सड़को पर।फिर भी एक ट्रक ड्राइवर जितनी मेहनत करता है उसको उतना पैसा नहीं मिलता । ड्राइवर किसी भी देश की अर्थवयवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है। ड्राइवर अगर सड़को पर एक दिन के लिये अपने ट्रक खड़ा कर दें तो देश की पूरी अर्थवयवस्था बिगड़ सकती है।
फिल्म के लेखक और निर्देशक है राकेश धवन फिल्म के सभी कलाकार अच्छी एक्टिंग करते नज़र आरहे है ये एक फुल फैमिली एंटेरटेनिंग फिल्म होने वाली है। अमरिंदर गिल काफी टाइम से फिल्मो में नज़र नहीं आरहे थे,इस फिल्म से इनके फैन में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।
READ MORE
क्या होगा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का फ्यूचर, एक के बाद एक फिल्मे हो रही हैं बंद