शैतानी आत्मा की कहानी,क्या कुंतीलनक की आत्मा आपको डरा पाएगी?

Kuntilanak 2 review in hindi:

Kuntilanak 2 review in hindi:इंडोनेशियन इंडस्ट्री की तरफ से हिंदी भाषा में एक नई हॉरर फिल्म अवेलेबल हुई है,जिसका नाम ‘कुंतीलनक 2’ है। जिसकी लेंथ तकरीबन 1 घंटा 40 मिनट की है। बात करें फिल्म के जॉनर की तो यह हॉरर और थ्रिलर है।

जिसका डायरेक्शन ‘रिज़ल मंटोवानी‘ ने किया है जिन्होंने 2024 में आई फिल्म ‘समेला’ और ‘पुसाका’ नाम की फिल्म में अपना निर्देशन दिया है।फिल्म की कहानी कुंतीलनक नाम की एक पौराणिक एंटीटी पर आधारित है।

कहानी- “फिल्म की स्टोरी में हमें ‘डोना’ फैमिली देखने को मिलती है जिसमें उनके बच्चे जूलिया,अंबर, मिको,कृष्ण,पंजी जूलिया का बॉयफ्रेंड एडविन भी शामिल है”। फिल्म की कहानी में तब नया मोड़ आता है जब मिसेज़ ‘करमिला’ नाम की एक लेडी मिसेज डोना के पास आती है और वह अंबर को अपने साथ ले जाने की बात करती है जिसे वह बचपन में ही एक अनाथ आश्रम के बाहर छोड़कर चली गई थी।


जिसे सुनकर बाकी बच्चे और मिसेज डोना काफी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद वह अंबर को कर्मिला के घर भेज देती है जिसके साथ बाकी बच्चे भी जाना चाहते हैं, ताकि उसे कुछ समय तक बुरा ना लगे। लेकिन जब यह सारे बच्चे एक साथ कर्मीला के घर जाते हैं तब बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जिसमे सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है की मिसेज कर्मिला कोई नार्मल लेडी नहीं बल्कि है शैतान है।

जिनके अंदर कुंतीलनक के आत्मा है। आगे की कहानी में यह सभी बच्चे किस तरह से ‘कुंतीलका’ की आत्मा से बचते हैं और कैसे यह सभी सुरक्षित अपने घर पर पहुंचते हैं यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की अमेजॉन प्राइम और जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का वी एफ एक्स काफी लो क्वालिटी का है जिसे देखने पर यह साफ पता चलता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छी है, जिसमें स्क्रीन पर काफी ब्राइट और वाइब्रेंट कलर नजर आते हैं जो कि दर्शकों को काफी अट्रैक्ट करेंगे ।

खामियां– फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जो की काफी स्लो है जिसे थोड़ा फास्ट किया जा सकता था। मूवी में दिखाया गया वीएफ एक्स वर्क काफी लो क्वालिटी का है, जिसके कारण बच्चे इस फिल्म से ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको हैरी पॉटर जैसी फिल्में देखना पसंद है जिनमें बहुत सारे किरदार और बच्चे शामिल है, तो आप इस फिल्म को बेझिजक रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि इस फिल्म की कहानी व्यस्क लोगों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाएगी। क्योंकि यह पूरी तरह से बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ‘कुंतीलनक २ मूवी’ में सभी कलाकारों ने उम्दा एक्टिंग की है जिनसे आप बिल्कुल भी निराश नही होंगे।

ये भी पढिये

VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”

Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”

Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?

Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का

Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में

अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment