aashiqui 3 shooting started gangtok anurag basu:अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज मिलकर बना रहे हैं।”आशिकी” का पहला भाग जुलाई 1990 में रिलीज हुआ था, जिसे महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। इसका बजट मात्र एक करोड़ रुपये था,और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया,मुख्य कलाकारों के रूप में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे।
“आशिकी 2” की बात करें तो यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में तैयार हुई थी। कहानी शगुफ्ता रफीक ने लिखी थी,और फिल्म के मुख्य किरदारों में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नज़र आए थे। इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था,लेकिन अपने हिट गानों और अच्छे कंटेंट की बदौलत इसने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।
अब, 12 साल बाद एक बार फिर “आशिकी 3” की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस बार भी यह फिल्म विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज द्वारा बनाई जा रही है। “आशिकी 3” में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

pic credit youtube
कहाँ चल रही है “आशिकी 3” की शूटिंग?
“आशिकी 3” की शूटिंग सिक्किम की राजधानी ‘गंगटोक’ में हो रही है, जहाँ इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। इनमें “जब वी मेट”, “हाईवे”, और “बरफी” जैसी फिल्में शामिल हैं। “बरफी” फिल्म की शूटिंग के बाद अनुराग बसु को यह शहर इतना पसंद आया कि अब वे अपनी अगली फिल्म “आशिकी 3” की शूटिंग दोबारा इसी शहर में कर रहे हैं।
पहले ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड, कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में की जाती थी, लेकिन अब सिक्किम सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड को सिक्किम की ओर आकर्षित किया है।
कई जगहों पर कार्तिक को सिगरेट पीते हुए गिटार के साथ परफॉर्म करते देखा गया। एक जगह पर वे श्रीलीला के साथ बुलेट पर भी नज़र आए। एक सीन में कार्तिक और श्रीलीला दोनों स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं,तभी एक शख्स आता है,कुछ कहता है,और कार्तिक उसे गिटार से मारने लगता है। कुछ सीन ड्रोन से भी फिल्माए जा रहे हैं।

pic credit youtube
कौन हैं श्रीलीला, “आशिकी 3” की हीरोइन?
श्रीलीला इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो शायद आप नहीं जानते। पहली बात यह कि उनका जन्म अमेरिका में हुआ था। दूसरी यह कि उन्होंने हैदराबाद से MBBS की डिग्री हासिल की है। श्रीलीला ने “पेल्ली संदडी”, “किस”, “गुंटूर कारम”, “धमाका”, और “भगवंत केसरी” जैसी फिल्मों में काम किया है।

pic credit youtube
श्रीलीला के बारे में
श्रीलीला जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपने सॉन्ग “कुर्ची मदाथापेट्टी” जो गुंटूर कारम फिल्म का सॉन्ग है,से तहलका मचा दिया था अब आशिकी 3 जैसी फिल्म में अपनी खूबसूरती और टैलेंट के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।23 साल की श्रीलीला जिनका जन्म 14 जून 2001 में हुआ था अपने टैलेंट के दम पर काफी आगे निकल गई है।
इनके करियर की पहली फिल्म थी 2017 की तेलुगु फिल्म चित्रांगाड़ा इसके आलावा और भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिसमें पुष्पा द रूल,स्कन्दा,रोबिनहुड,एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी मैन जैसी फ़िल्में शामिल है।आशिकी 4 श्रीलीला के करियर के लिए एक फायदा का सौदा सिद्ध होगा।
अभी तक साउथ इंडस्ट्री में इस हीरोइन को फेम मिला है लेकिन अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म जिसमें कार्तिक आर्यन जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ श्रीलीला काम कर रही है उससे इन्हें हिंदी फिल्मों और ऑडीयंस के बीच भी एक अलग पहचान मिलेगी।
आशिकी 2 जैसी फिल्म जिससे श्रद्धा कपूर को लोगों के बीच पहचान मिली थी क्या श्रीलीला भी उसी तरह अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगी ये जानने के लिए फिल्म की रिलीज़ तक थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
read more