नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 26 फ़रवरी 2025 को एक डेनिश फिल्म रिलीज़ की गयी है जिसका नाम है, “अ कॉपेनहैगेन लव स्टोरी” ये फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज़ की गई है।। रोमांस और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म 1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली फिल्म है जिसमें आपको डिट्टे हेनसन और लुईस मिएरिटज़ का निर्देशन देखने को मिलेगा।
कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपको देखनी चाहिए ऐसे कई सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।
स्टोरी :
बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो एक ऐसी लीड रोल कैरेक्टर के साथ कहानी आगे बढ़ती है जिसे एमली नाम के करैक्टर यानि की फिल्म के हीरो से प्यार हो जाता है।
दोनों अपनी लाइफ सिंपलीसिटी के साथ लेकिन अकेले बिता रहे होते है तभी ये दोनों एक दूसरे से मिलते है।अब अकेली रह रही हीरोइन हीरो से प्यार करने लगती है जो बहुत ही इमोशनल रूप ले लेता है।
कहानी में ट्विस्ट आपको कई देखने को मिलेंगे जैसे हीरो का सिंगल पेरेंट्स होना अपने बच्चों की देखभाल प्यार के साथ साथ करना बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में दिखाया गया है।
किस प्रकार हीरो अपने बच्चों के साथ साथ अपनी गर्लफ्रेंड की हर छोटी बड़ी बातों पर ध्यान देता है ये देखना आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा।
मिया, जो एक लेखिका है ज़ब उसका आकर्षण एक सिंगल पेरेंट्स की लाइफ जी रहे एमील बन जाता है तो कहानी बहुत ज़्यादा इंगेजिंग हो जाती है। कैसे एमिल अपने बच्चों के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी बैलेंस करेगा ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
मिया अपने और एमिल के रिश्ते को नाम देने के लिए उसके साथ अपने रिलेशनशिप को प्रूफ करने के लिए प्रेग्नेंट होना चाहती है लेकिन कुछ फर्टिलिटी इश्यूज जो एमिल से जुड़े हुए हैं सामने आते है जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता एक नाजुक मोड़ पर पहुंच जाता है।
ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगी।
फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट :
एक नॉर्मल सी कहानी जिसमें आपको कुछ भी यूनिकनेस नहीं देखने को मिलेगी लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको खुद से कनेक्ट कर पाएगी। सिंपल सी कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से एग्जीक्यूट किया गया है।
जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको इसमें कुछ भी नया नहीं देखने को मिलेगा लेकिन उसके बाद भी आप आगे की कहानी को देखने के लिए फिल्म से जुड़े रहेंगे। मेकर्स ने बहुत ही अच्छा काम किया है जिसका रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।
फिल्म में कई कैरेक्टर्स एक साथ मिलकर कहानी को आगे बढ़ते हैं।फिल्म का कंटेंट काफी अच्छा है लेकिन फैमिली फ्रेंडली नहीं है, बीच-बीच में आपको एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे तो फैमिली के साथ देखने की कोशिश ना करें।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक नॉवेल पर बेस्ड है जिसमें आपको एक्टर्स की एक्टिंग बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी उसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक, डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले सब कुछ बेस्ट है।
कहानी को इस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है कि एक बार लव रोमांस सस्पेंस और ड्रामा के लिए आप एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं।
निष्कर्ष: एक ऐसी जोड़ी जो सिंगल पेरेंट्स के साथ-साथ अपने लाइफ के प्यार वाले एंगल को भी साथ लेकर बहुत ही बैलेंस्ड तरीके से आगे बढ़े, देखना पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं जो आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करेगी। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ फिल्म को नहीं देखना है।
फन टू वॉच के परपज से आप इस फिल्म को एक बार दिल्ली सकते है अगर आपको अच्छी कहानी के साथ एडल्ट कंटेंट का तड़का बीच बीच में देखना पसंद है।फिल्मीड्रिप की तरफ से फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।