तुषार कपूर की फिल्म के इतने सारे नेगेटिव कमेंट्स होने के बावजूद क्या फिर भी फिल्म में है दम?

by Anam
Tushar Kapoor starar film 10 june ki raat hindi review

Tushar Kapoor starar film 10 june ki raat hindi review:फिल्म लक्ष्मी के बाद एक बार फिर से आएं तुषार कपूर।

तुषार कपूर 2022 में फिल्म लक्ष्मी में नजर आए थे और अब तुषार कपूर की ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर वेब सीरीज 10 जून की रात में नजर आयेंगे। फिल्म 6 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है, फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं कौन से एक्ट्रेस इनके साथ लीड करेंगी आइए सब जानते हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी करेंगी लीड रोल तुषार कपूर के साथ।

किसी भी फिल्म या सीरीज में सबसे पहले दर्शकों को ये जानना होता है कि कौन से एक्टर और एक्ट्रेस नजर आएंगे। तो आपको बता दें 10 जून की रात वेबसीरीज में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आयेंगी ।


प्रियंका चाहर चौधरी छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी हैं वह कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो “उडारिया” में काम कर चुकी हैं और यहीं नहीं प्रियंका कलर टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिगबॉस 16 में आ चुकी है और अब प्रियंका का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये डेब्यू है तो उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं,


अब देखना ये है कि प्रियंका अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतेंगी या नहीं और साथ ही तुषार कपूर के प्रशंसक भी ये फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं।

10 जून की रात शो की कहानी

बात करे इस शो की कहानी की तो ये रानीगंज के एक लड़के जिसका नाम भाग्येश है उसकी है और भाग्येश का किरदार तुषार कपूर निभा रहे हैं भाग्येश को सभी लोग पनौती के नाम से बुलाते हैं ,पनौती की जन्म  के दिन उसके पापा का एक थिएटर होता है जो बंद हो जाता है और जबसे अब तक वे खुला ही नहीं पर भाग्येश  का सपना है

उस थिएटर को खोलने का  तभी भाग्येश  की जिंदगी में एक लड़की आती है पप्पी जिसका किरदार प्रियंका चाहर चौधरी निभा रही है उस लड़की के आने पर भाग्येश की माँ कहती है कि अब सब ठीक हो जाएगा ।जैसे तैसे कर के वो थिएटर खुल तो जाता है पर उस थिएटर में लाश मिलती है अब वो लाश किसकी थी  और कैसे भाग्येश इस सब से निकलेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

10 जून की रात समीक्षा

10 जून की रात एक क्राइम ड्रामा फिल्म है और इसके डायरेक्टर तबरेज खान हैं,सीरीज के 12 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 25-30 मिनट का है।अब बात करें फिल्म के रिव्यू की तो अभी तक ये सीरीज  लोगो को खुद से कनेक्ट नहीं कर पा रही है, दर्शकों की बात करें तो नेगेटिव और पॉज़िटिव दोनों पॉइंट्स पर दर्शक कमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं।कुछ प्रशंसक श्रृंखला का आनंद ले रहे हैं और कुछ बोल रहे हैं बकवास हैं।


फिल्म की कहानी अच्छी थी पर उसको अच्छी तरह से प्रेजेंट नहीं किया गया थ्रिलर और भी अच्छा करके दिखाया जा सकता है जो इनसे हो नहीं पाया।बाकी बात करे मिस्ट्री की तो वह मेकर्स ने काफी अच्छे से बना कर रखी है थिएटर में मर्डर किसका हुआ है और कौन कर रहा है ये सब राज़ रखा गया है

साथ ही सीरीज का एंड भी कुछ इस तरह से किया गया है कि सारे राज का खुलासा नहीं किया गया जिससे लगता है इसका दूसरा सीजन भी आएगा।वहीं बात करे कॉमेडी सीन की तो बीच बीच में हल्की फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जो ठीक ठाक है।ओवर ऑल बात करे तो सीरीज इतनी बुरी भी नहीं है कि देखी ना जाए आप टाइम पास के लिए इस सीरीज को देख सकते हैं।

Exhuma Hindi Dubbed now available on bookmyshow

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment