तमिल इंडस्ट्री के सितारे कहे जाने वाले कलाकार “सूर्या” की नई फिल्म “रेट्रो” (Retro) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसे १ मई 2025 के दिन थिएटर्स में उतारा जाएगा। हालांकि इस बार सूर्या को कंपटीशन देने के लिए “अजय देवगन” भी मैदान में उतरेंगे।
क्योंकि इसी दिन अजय की फिल्म “रेड 2” भी बॉक्स ऑफिस पर धावा बोलेगी। ऐसे में जब दो फेमस एक्टर्स एक ही दिन पर सिनेमाघरों में अपनी फिल्मों से कलैश करेंगे तो कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। साथ ही “विकिपीडिया” के अनुसार रेट्रो के बजट की बात करें तो यह 65 करोड रुपए है।
अब सीधी सी बात है इन दोनों फिल्मों में कोई एक ही आगे निकल सकेगा। खैर बाकी बातों को परे रखते हुए, हम बताएंगे आपको रेट्रो के रिलीज से पहले ही रेट्रो ओटीटी (retro ott) की जानकारी।
रेट्रो ओटीटी प्लेटफॉर्म:
सूर्या की रेट्रो रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेट्रो से जुड़ी हुई एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने यह बात तो साफ नहीं की, नेटफ्लिक्स रेट्रो को रिलीज करेगा।
पर उनके पोस्ट को देखकर इस बात का अंदाज़ा साफ लगाया जा सकता है कि वह रेट्रो के बारे में ही बात कर रहे हैं। जोकि थिएटर में रिलीज होने के चार हफ्तों बाद नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ रिलीज कर दी जाएगी।
क्या है रेट्रो की स्टार कास्ट?:
फिल्म का निर्देशन “कार्तिक सुब्बाराज” ने किया है तो, वहीं फिल्म की सिनेमैटोग्राफी श्रेयास कृष्णा ने की है। इसके कलाकारों की बात करें तो,इनमें पूजा हेगडे जोकि रुक्मणी की भूमिका निभाएंगी साथ ही अन्य कलाकारों में संतोष नारायण, जयराम,जोजू जॉर्ज और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आएंगे।
क्या होगी रेट्रो की कहानी:
जिस तरह से फिल्म के टीज़र को काफी दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया था।जिसके अंतर्गत वाराणसी के घाटों का सुंदर नज़ारा देखने को मिला। ट्रेलर के पहले ही सीन में पूजा और सूर्या बातें करते हुए नजर आते हैं और इसके पहले ही सीन में ये बात साफ हो जाती है कि फिल्म में सूर्या ने गुस्सैल इंसान का किरदार निभाया है।
जिसका टेम्पर बात-बात पर हाई हो जाता है। हालांकि आगे चलकर कुछ ऐसी घटनाएं भी फिल्म में दिखाई गई हैं जिनके आगे मजबूर होकर सूर्या को अपना वही रौद्र रूप फिर से धारण करना पड़ता है। हालांकि ट्रेलर के अनुसार फिल्म की कहानी काफी सिंपल दिखाई दे रही है। पर असल में ये कितनी अलग और दिलचस्प होगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकेगा।
READ MORE
मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज डेट हुई कन्फर्म
Jaat Day 4 Collection:”जाट” चौथे दिन का हाल।