मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज डेट हुई कन्फर्म

Mere Husband Ki Biwi OTT release date confirmed

Mere Husband Ki Biwi OTT release date confirmed:अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की एक फिल्म 21 फरवरी 2025 में रिलीज हुई थी। अर्जुन कपूर की इस फिल्म का नाम था “मेरे हस्बैंड की बीवी”सिंघम में अर्जुन कपूर के विलेन के किरदार की काफी सराहना की गई थी। उसी को देखते हुए दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि मेरे हस्बैंड की बीवी में भी अर्जुन कपूर की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग देखने को मिल सकती है।

पर ऐसा न हो सका। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। IMDb पर मेरे हस्बैंड की बीवी को 10 में से 5 स्टार की रेटिंग मिली है। मेरे हस्बैंड की बीवी उतनी बुरी फिल्म भी नहीं थी, पर फिर भी लोग सिनेमाघर तक नहीं पहुंचे। इसका निर्देशन किया है मुदस्सर अजीज ने और इन्होंने इस फिल्म से पहले हैप्पी भाग जाएगी, दूल्हा मिल गया जैसी कॉमेडी फिल्में बनाई हैं।

मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज

जिन लोगों ने मेरे हस्बैंड की बीवी को सिनेमाघर में मिस कर दिया था, उन्हें अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है। तो यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी पर जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म है डिज्नी+ हॉटस्टार।

वहीं अगर बात की जाए इसके सैटेलाइट पार्टनर की, तो वह है सोनी मैक्स। पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, इसके बाद सोनी मैक्स पर प्रीमियर होगा।

18 अप्रैल को मेरे हस्बैंड की बीवी डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।

कैसी है मेरे हस्बैंड की बीवी

मेरे हस्बैंड की बीवी उस समय रिलीज हुई थी, जिस समय चारों ओर सिनेमाघरों में छावा फिल्म का डंका बज रहा था। सभी लोग विक्की कौशल की फिल्म छावा को देखने जा रहे थे। यही वजह है कि ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को उस तरह से दर्शक नहीं मिले जिस तरह से मिलना चाहिए था।

हालांकि दर्शकों को जुटाने के लिए मेकर्स की ओर से एक पर एक टिकट फ्री में भी दिया गया पर फिर भी इसका कोई फायदा न हो सका। 2 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म अपने पहले हाफ में थोड़ी स्लो लगती है। रिलीज से पहले इसे ऐसे पेश किया गया था कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, पर इसके अंदर एक भी डायलॉग ऐसा सुनने को नहीं मिला, जिसे सुनकर हंसी आए।

कहानी की बात की जाए तो अर्जुन कपूर की शादी भूमि से होती है और इसके बाद दोनों का तलाक भी हो जाता है। 3 साल बाद अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जो कि उनकी कॉलेज की दोस्त और क्रश थी से मिलता है और उसे उससे दोबारा प्यार हो जाता है।

अब अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह दोनों शादी करने की योजना बनाते हैं। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब भूमि का एक्सीडेंट हो जाता है और वह अपने पिछले 5 साल की सभी बातों को भूल जाती है। अब भूमि को लगता है कि उसका पति अभी भी अर्जुन कपूर है। बाकी कहानी आप 18 अप्रैल को डिज्नी+ हॉटस्टार पर मेरे हस्बैंड की बीवी को देखकर पता लगा सकते हैं।

READ MORE

इस तरह? जियोहॉटस्टार ने 2 हफ्तों में जुटाए 20 करोड़ सब्सक्राइबर

Alappuzha Gymkhana Review:एक ऐसी फिल्म जो खालिद रहमान को देती है बेस्ट डायरेक्टर का खिताब

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक रैंप वॉक से मनारा चोपड़ा हुई ट्रोल,अदा शर्मा और शेफाली जरीवाला ने भी बिखेरे जलवे

Salmaan khan:सलमान ने क्यों दिया? छोटे फैन को बड़ा तोहफा।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now