G20 Review Hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 घंटा 48 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक आर रेटेड फिल्म, जिसका नाम “G20” है, रिलीज़ कर दी गई है। अमेज़ॉन स्टूडियोज़ और बिग इंडी पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई ये इंग्लिश फिल्म आपको इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी, जिसे 10 अप्रैल 2025 से रिलीज़ कर दिया गया है।
G20 कास्ट टीम:
फिल्म को डायरेक्शन दिया है पैट्रीसिया रिग्गेन ने और कहानी लिखी है साइटलाइन पैरिश, एरिका वाइस और नोआह मिलर ने। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की, तो वियोला डेविस, एंथोनी एंडरसन, रेमन रोड्रिगेज़, मारसाई मार्टिन, एंटोनी स्टार, डगलस हॉज, एलिज़ाबेथ मार्वल, क्रिस्टोफर फरार, सबरीना इम्पैकिएटो आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें मेकर्स की कड़ी मेहनत साफ झलक रही है। वियोला डेविस जैसी बेहतरीन कलाकार, जिन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम भी किया है।

PIC CREDIT YOUTUBE
G20 स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत केप टाउन से होती है, जहाँ G20 को ऑर्गनाइज़ किया गया है और दुनिया के तमाम बड़े-बड़े देशों के लीडर्स इस इवेंट में एक साथ इकट्ठा हुए हैं। यह मौका टेररिस्ट के लिए किसी गोल्डन इवेंट से कम नहीं होता है, जिसका फायदा उठाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लान टेररिस्ट के द्वारा बनाया जाता है।
जिसके बाद इस इवेंट में आए हुए बड़े-बड़े लोगों पर हमला कर दिया जाता है और कई लोगों को बंदी भी बना लिया जाता है। अब इस सबसे निपटने के लिए US प्रेजिडेंट डेनिएल सटन क्या रणनीति बनाएगी और कैसे बंदी बनाए गए लोगों को बचाएगी, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
G20 प्रोडक्शन क्वालिटी:
कहानी काफी एंटरटेनिंग है, जिसे देखकर आपको पूरा मज़ा आएगा। फिल्म का टॉपिक बहुत ज़्यादा इंगेजिंग और रियलिस्टिक फील वाला है, क्योंकि G20 एक ऐसा इवेंट है जो किसी न किसी देश में होता ही रहता है और हाल ही में भारत में भी हुआ था, जिसकी वजह से यह फिल्म देखने पर आपको कहानी काफी रियल फील होने वाली है। उसके साथ ही जिस तरह US प्रेजिडेंट लोगों को बचाने के लिए प्लानिंग करती है और खुद उनके द्वारा नए-नए स्टंट देखने को मिलते हैं, कहानी आपको खुद से पूरी तरह से जोड़ लेगी।
प्लस पॉइंट्स:
फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर, जिन कलाकारों के द्वारा निभाए गए हैं, वो इस फिल्म के प्लस पॉइंट हैं। फिल्म का मेन रोल निभाने वाली वियोला डेविस, जो हर एक रोल को बहुत ही बखूबी के साथ निभाने वाली कलाकार हैं। फिल्म में इनके जैसे कलाकार का होना इस फिल्म का प्लस पॉइंट है। सभी कैरेक्टर्स को इस तरह से प्रेजेंट किया गया है कि आप उनसे कनेक्टेड फील करने वाले हैं। फिल्म की स्टोरी बिल्ड अप होने में थोड़ा टाइम लेती है, जिससे आप जब एक बार कनेक्ट हो जाएंगे, तो लास्ट तक देखना चाहेंगे।
माइनस पॉइंट्स:
बहुत सारी खूबियों के साथ इस फिल्म में आपको कुछ कमियाँ भी देखने को मिलेंगी, जो फिल्म में दिखाए गए फैमिली रिलेशनशिप को लेकर हैं, जिसे और भी ज़्यादा मज़बूती के साथ दिखाया जा सकता था, इस एंगल पर थोड़ा और काम करके। इसके साथ ही जिस तरह विलेन को रिप्रेजेंट किया है, उस पर भी थोड़ा और काम किया जा सकता था।
निष्कर्ष:
कुल मिलाकर एक अच्छी एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे अगर आप यूनिक पीस नहीं कह सकते हैं, लेकिन अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते हैं, जिसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ-साथ अच्छा-खासा फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी को इस तरह से लिखा गया है कि ये कहानी आपको इमोशनली कनेक्ट करने वाली है।
फिल्मी ड्रिप रेटिंग: 3/5
READ MORE
Good Bad Ugly:मार्टिन को टक्कर देती हुई अजीत कुमार की Good Bad Ugly