Dying for Sex: मरने से पहले ज़रूर देखें, मरती हुई मौली की कहानी।

Dying for Sex review in hindi

Dying for Sex review in hindi:4 अप्रैल 2025 के दिन वैसे तो बहुत सारी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं,पर “डाइंग फॉर सेक्स” (Dying for Sex) नाम की वेब सिरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म हुलु (HULU) पर रिलीज की गई है।

ये कोई साधारण सिरीज़ नहीं,बल्कि एक मिनी सीरीज कही जा सकती है,जिसमें हंसी,इमोशंस और जिंदगी जीने की इच्छा जैसे कॉन्सेप्ट को पेश किया गया है,जो यंग ऑडियंस यानी 18 से 29 साल के लोगों को काफी पसंद आएगा।

फिल्म के मुख्य किरदारों में मिशेल विलियम्स मुख्य भूमिका में नजर आती हैं,जिन्हें अपनी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है जो काफी चौंकाने वाला है। साथ ही, इस फिल्म की कहानी को एक सच्ची घटना पर बनाया गया है,जिसे और भी गहराई से दिखाने के लिए पॉडकास्ट की भी सहायता ली गई है। तो चलिए जानते हैं क्या है मिशेल (मौली) की कहानी और करते हैं इसका डिटेल रिव्यू।

रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025
कलाकार: मिशेल विलियम्स,जेनी स्लेट,जे दुप्लस
डायरेक्टर: एलिजाबेथ मेरीवेदर,किम रोसेनस्टॉक
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 3/5
प्लेटफॉर्म: हुलु

कहानी:

फिल्म की स्टोरी मौली (मिशेल विलियम्स) नाम की एक लड़की पर आधारित है,जो डॉक्टर के पास जाने से पहले अपनी जिंदगी खुल कर जी रही थी। पर उसे नहीं पता था कि उसकी लाइफ में जल्द ही एक ऐसा तूफान आने वाला है जो उसे बिखेर कर रख देगा।

ये तूफान है डॉक्टर द्वारा बताई गई एक खबर जिसमें मौली को फोर्थ स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है और जल्द ही वह इस दुनिया से विदा लेने वाली है। क्योंकि उसकी बीमारी अब इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता और वह लास्ट स्टेज पर है। हालांकि नॉर्मली अगर किसी इंसान के साथ इस तरह का वाकया पेश आता है तो वह क्या करेगा?

Dying For Sex Review In Hindi

PIC CREDIT X

या तो डिप्रेशन में चला जाएगा या फिर अपनी इस बीमारी से मरने से पहले ही आत्महत्या कर लेगा। लेकिन मौली ऐसी लड़की नहीं है क्योंकि वह एक रॉकस्टार पर्सनैलिटी वाली लड़की है। जिसके चलते उसने एक दमदार फैसला किया कि जितने भी दिन उसके पास बचे हैं उन्हें वह दिल खोलकर जिएगी।

साथ ही मौली का पति भी कहानी में दिखाया गया है, जिसका नाम स्टीव है। हालांकि वह एक काफी बोरिंग इंसान है और ये बात मौली भी अच्छे से जानती है, जिसके चलते वह अपने पति को अपनी मर्जी से “टाटा बाय बाय” बोल देती है।

क्योंकि वह ये बात अच्छे से जानती है कि कुछ समय बाद वह इस दुनिया से चली जाएगी। इसलिए वह खुद को अपने हसबैंड से दूर कर लेती है और निकल पड़ती है अपनी बची हुई जिंदगी को खुलकर जीने। यहां से शुरू होता है मौली की ज़िंदगी का असली बचा हुआ रंगीन सफर,जिसके लिए वह अपनी बेस्ट फ्रेंड निक्की (जेनी स्लेट) को चुनती है और बाकी का टाइम उसी के साथ धमाल मचाने का प्लान बनाती है।

इसमें वह दोनों मिलकर डेटिंग,मस्ती और उन चीजों को पूरा करती हैं,जिन्हें मौली पहले नहीं कर पा रही थी। और ये सारी चीजें सिर्फ बोल्डनेस तक सीमित नहीं हैं क्योंकि कहानी में दोस्ती के बहुत सारे रंग भी दिखाए गए हैं। जिन्हें देखकर हंसी,रोना और इमोशन निकलकर सामने आते हैं।

निक्की के फनी डायलॉग्स कहानी में चार चांद लगा देते हैं,जिन्हें देखकर दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। फिल्म काफी गहरा संदेश देने की भी कोशिश करती है,जिसमें बताया जाता है कि हालात चाहे जैसे भी हों,जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,अपनी इच्छाओं को मारना नहीं चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए।

तकनीकी पहलू:

Dying For Sex Review In Hindi

PIC CREDIT YOUTUBE

एलिजाबेथ मेरीवेदर और किम रोसेनस्टॉक के डायरेक्शन में बनी फिल्म “डाइंग फॉर सेक्स” में इन दोनों ने मिलकर कहानी को ऐसा ट्विस्ट दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मिशेल विलियम्स मौली की एक्टिंग में वो दम है,जो हंसाती है रुलाती है और उनके कैरेक्टर की जिंदादिली आपको अंदर तक हिला देती है।

इसमें कैमरा वर्क के साथ साथ न्यूयॉर्क की गलियों की वाइब्स भी दिखाई देती हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हर सीन के साथ बदलता है, जिसमें कभी ये पेपी हो जाता है तो कभी इमोशनल।

खामियां:

किसी फिल्म में अगर अच्छाइयां होती हैं,तो बुराइयां भी होती हैं। जैसे डाइंग फॉर सेक्स में कुछ चीजें हैं, जो आपको कमी लगती हैं। क्योंकि जिस तरह से फिल्म में बोल्ड सीन डाले गए हैं वो देखने में कई बार अटपटे लगते हैं। जिस तरह से मौली के पति को छोटा सा रोल देकर दरकिनार कर दिया गया,वो कई बार खटकता है,उन्हें थोड़ा बड़ा रोल देना चाहिए था।

निष्कर्ष:

“डाइंग फॉर सेक्स” एक ऐसी सीरीज है,जो आपको जिंदगी जीने का मतलब सिखाती है। जो दिखाती है कि किस तरह से जिंदगी को खुले दिल के साथ जीना चाहिए। अगर आपको सच्ची घटना पर बनी इमोशनल फिल्में देखना पसंद है,तो इसे जरूर देखें। हां बोल्ड सीन से थोड़ा सतर्क रहें और फैमिली के साथ इसे देखने से बचें।

READ MORE

TOP 5 Korean Drama:1945 की रहस्यमयी घटनाओं से लेकर एलियन आक्रमण तक

5/5 - (2 votes)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now