सलमान खान,संजय दत्त आखिर 12 साल बाद 90s की मैजिक दोबरा

salmankhan sanjaydutt

salmankhan sanjaydutt:सलमान खान और संजय दत्त की पहली फिल्म थी “साजन” जो कि 30 अगस्त 1991 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन किया था लॉरेंस डिसूजा ने, जो कि एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। “साजन” में फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ कादर खान भी थे।

इसका बजट था 1.58 करोड़ का। “साजन” ने भारत में 10 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो 18 करोड़ की कमाई की थी। सलमान और संजय दत्त की आखिरी फिल्म थी “सन ऑफ सरदार”, इसके बाद ये दोनों एक साथ नजर नहीं आए।

क्या सलमान खान और संजय दत्त एक साथ आने वाले हैं?

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और संजय दत्त एक साथ एक ही फिल्म में मेन लीड में काम करने वाले हैं। अब अगर बॉलीवुड हंगामा किसी खबर को छाप रहा है तो इसमें सच्चाई तो होनी ही है। यह फिल्म कई वर्षों के बाद गांव पर आधारित होने वाली है, जिसका नाम “गंगा राम” बताया जा रहा है।

आज के टाइम में गांव पर फिल्में बनना बॉलीवुड में लगभग बंद सी हो गई है। ऐसा नहीं है कि लोग गांव पर आधारित फिल्मों को देखना पसंद नहीं करते। अगर ऐसा होता तो “पंचायत” जैसी सीरीज इतनी हिट कैसे रहती? लोग देखना चाहते हैं ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों को, पर प्रोड्यूसर बड़े लेवल की फिल्में बना कर उन्हें ग्रैंड बनाने की कोशिश में लगा रहता है। मलयालम फिल्में ज्यादातर ग्रामीण पृष्ठभूमि पर ही बनी होती हैं और ये फिल्में अपने मजबूत कंटेंट की वजह से सक्सेस भी रहती हैं।

“गंगा राम” को सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी “सलमान खान प्रोडक्शन” के द्वारा ही प्रोड्यूस किया जाना है। सलमान खान के प्रोडक्शन ने इससे पहले भी “बजरंगी भाईजान”, “चिल्लर पार्टी”, “हीरो”, “ट्यूबलाइट” जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। यह बात सभी जानते हैं कि संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती बहुत पुरानी है। ये दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। ये दोनों “ये है जलवा” और “चल मेरे भाई” में भी एक साथ काम कर चुके हैं, जो दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद की गई थीं।

READ MORE

Weak Hero Class 1 Season 2 रिलीज़ कन्फर्म

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now