विदुथलाई पार्ट वन हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़

Viduthalai Part One Hindi Dubbing OTT Release

Viduthalai Part One Hindi Dubbing OTT Release:14 मार्च 2025 होली के इस पावन पर्व पर वैसे तो बहुत सी फिल्मे रिलीज की गयी,पर यहा एक ऐसी फिल्म भी रिलीज़ हुई है विजय सेतुपति की विदुथलाई जो 2023 में तमिल में आयी थी। विदुथलाई का पार्ट 2 भी रिलीज़ हो चुका है, पर यह दोनों पार्ट तमिल में ही रिलीज़ किये गए थे जिनका विजय के फैन को इंतज़ार था के कब हमें यह फिल्मे हिंदी में ओटीटी पर देखने को मिलेगी, तो फाइनली अभी ‘विदुथलाई’ पार्ट 1 को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है आइये जानते है कहा देखे यह फिल्म।

विदुथलाई ओटीटी रिलीज़

विदुथलाई एक पोलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है। वेत्रिमारन ने इसके निर्देशन के साथ-साथ कहानी भी लिखी है।जिसमे हमें नज़र आये थे सोरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन विदुथलाई के जो हिंदी के राइट्स थे वो थे बी फोर यू के पास अंदर की खबर यह है की बी फोर यू ने इसकी हिंदी डबिंग उसी समय करवा ली थी जब इन्होने इसके राइट्स एक्वायर किये थे पर न जाने क्यों अभी तक इसे हिंदी डब्ड में रिलीज नहीं किया।

पर अब फाइनली बी फोर यू ने अपनी इस फिल्म को जी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करवा दी है। आप लोग जी 5 के ऐप्स पर जाकर चेक कर सकते है वहा यह फिल्म आपको हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएगी।

विदुथलाई एक ‘ए’ रेटेड फिल्म थी जिसके चलते अब हिंदी डबिंग में इसके बहुत से सीन को काट दिया गया है। जिस वजह से अब यह फिल्म सिर्फ दो घंटे आठ मिनट की बची है। शायद हो सकता है अगर आपने इसे तमिल में देखि होगी तो हिंदी डब्ड वर्जन देख कर उतना मज़ा नहीं आएगा क्यों के फिल्म के काफी अच्छे-अच्छे सीन यहा से निकाल दिए गए है।

जो भी हो इंतजार के बाद ही सही पर इस फिल्म का पार्ट वन तो हिंदी में देखने को मिला। जिस तरह से इसके पार्ट वन को हिंदी में डब्ड करा कर पेश किया गया है इसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के जल्द ही हमें इसका पार्ट 2 हिंदी में देखने को मिलेगा।

कहानी

कहानी की बात की जाये तो यह पूरी फिल्म ‘कुमरेसन’ जिसके कैरक्टर में सूरी है, इनके इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। सूरी ने अभी-अभी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की है। वही फिल्म में विजय सेतुपति ने पेरुमल का कैरेक्टर प्ले किया है जो की एक विद्रोही है यह गांव वालो के लिए अच्छा तो वही सिस्टम के लिए अपराधी है।

विजय सेतुपति को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कुमरेसन भी इस ऑप्रेशन का हिस्सा होता है जिसे करप्ट राजनीति के साथ ही पुलिस सिस्टम में लूप होल जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

READ MORE

यहां’कांतारा’ होगी फेल ‘ओम काली जय काली’ के आगे

Be Happy:अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की जोड़ी ने क्यों दिल जीता?

कंगना रनौत एमरजेंसी 14 मार्च ओटीटी रिलीज टाइम

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment