नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर थ्रीलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा से भरपूर एक कोरियन फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है, फिल्म का नाम है “वॉल टू वॉल” जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा।Kim Tae Joon जैसे डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर ने इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन दिया है जिन्होंने इससे पहले अनलॉक्ड, ऑफिस और द फ्लू जैसी फिल्मों को भी डायरेक्शन दिया है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर Kang Ha Neul,Yeom Hye Ran, Seo Hyeon Woo आदि कोरिया के बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे।
वॉल टू वॉल रिलीज डेट:
यू संग जैसे कैरेक्टर को रिप्रेजेंट करती हुई यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी। एक बेहतरीन कहानी है जो दिखाती है कि किस तरह मनुष्य के सपने उसके लिए महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक चला जाता है। लेकिन जब वो ही सपने परेशानी का सबक बन जाए तो क्या करना चाहिए।

IMAGE CREDIT: NETFLIX
क्या होगी कहानी?
इस अपकमिंग कोरिया फिल्म की कहानी यू संग (Kang Ha Neul) के साथ शुरू होती है जो 30 साल का एक ऑफिस वर्कर है और काफी प्रश्नों के बाद अपना खुद का मकान खरीदने में कामयाब हुआ है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने अपनी खुद की सारी सेविंग्स लगा दी और कुछ लोन भी लिया और अपनी मां की जमीन के द्वारा पैसे कमा कर आपने सपने को पूरा करने के लिए लगा दिए।
अब उसके ऊपर लोन की किस्तें अदा करने का भारी बोझ है जिजके साथ परेशानी और भी तब बढ़ जाती है जब उसके नए अपार्टमेंट का माहौल बहुत ज़्यादा शोर से भरा हुआ होता है।इसके लिए मुख्य रूप से जिन हो जिम्मेदार होता है।क्या Eun Hwa और U Sung मिलकर ईश्वर को खत्म करके शांति बनाने में कामयाब रहेंगे,जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

IMAGE CREDIT: NETFLIX
कैसा है नया पोस्टर?
शो का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें यू संग आपने कानो से एयर बड निकाल कर आवाजो को सुनता है कि ये शोर खा से आरहा है उसके साथ ही पोस्टर में ऊपर दो और चेहरे देखने को मिलेंगे जिनमें से एक जिन हो (seo hyun woo) है और दूसरा यून ह्वा (योम हये रान) जो दोनों काफी खतरनाक चेहरे नज़र आरहे है और जो कुछ हो रहा है उसकी वजह भी वो दोनों ही होने वाले है।
Netflix映画『84㎡』
— Netflix Japan | ネットフリックス (@NetflixJP) July 3, 2025
7月18日独占配信スタート。
主演:カン・ハヌル
全財産を注ぎ、マンションという人生最大の買い物をした男。
謎の騒音、敵対的な隣人…
そこは不穏な秘密で満ちていた。
おかしいのは俺か、あいつらか。#84平方メートル #WalltoWall pic.twitter.com/D6R9TehbuU
पोस्टर के साथ-साथ फिल्म का ट्रेलर भी काफी इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको हॉरर थ्रिलर सस्पेंस और साइकोलॉजिकल सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।
READ MORE
Head Over Heels: क्या आप को भी है इस शो के हिंदी डब्ड का इंतजार, जानियर कब होगा खत्म