Wall to Wall Upcoming K-Movie New Poster Reveil: जानिए क्या होगी इस आने वाली फिल्म की कहानी और रिलीज़ डेट

Wall to Wall Upcoming K-Movie New Poster Reveil

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर थ्रीलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा से भरपूर एक कोरियन फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है, फिल्म का नाम है “वॉल टू वॉल” जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा।Kim Tae Joon जैसे डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर ने इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन दिया है जिन्होंने इससे पहले अनलॉक्ड, ऑफिस और द फ्लू जैसी फिल्मों को भी डायरेक्शन दिया है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर Kang Ha Neul,Yeom Hye Ran, Seo Hyeon Woo आदि कोरिया के बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे।

वॉल टू वॉल रिलीज डेट:

यू संग जैसे कैरेक्टर को रिप्रेजेंट करती हुई यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी। एक बेहतरीन कहानी है जो दिखाती है कि किस तरह मनुष्य के सपने उसके लिए महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक चला जाता है। लेकिन जब वो ही सपने परेशानी का सबक बन जाए तो क्या करना चाहिए।

Wall To Wall Korean Movie Cast

IMAGE CREDIT: NETFLIX

क्या होगी कहानी?

इस अपकमिंग कोरिया फिल्म की कहानी यू संग (Kang Ha Neul) के साथ शुरू होती है जो 30 साल का एक ऑफिस वर्कर है और काफी प्रश्नों के बाद अपना खुद का मकान खरीदने में कामयाब हुआ है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने अपनी खुद की सारी सेविंग्स लगा दी और कुछ लोन भी लिया और अपनी मां की जमीन के द्वारा पैसे कमा कर आपने सपने को पूरा करने के लिए लगा दिए।

अब उसके ऊपर लोन की किस्तें अदा करने का भारी बोझ है जिजके साथ परेशानी और भी तब बढ़ जाती है जब उसके नए अपार्टमेंट का माहौल बहुत ज़्यादा शोर से भरा हुआ होता है।इसके लिए मुख्य रूप से जिन हो जिम्मेदार होता है।क्या Eun Hwa और U Sung मिलकर ईश्वर को खत्म करके शांति बनाने में कामयाब रहेंगे,जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

Wall To Wall Upcoming K-Movie New Poster Reveil 2025

IMAGE CREDIT: NETFLIX

कैसा है नया पोस्टर?

शो का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें यू संग आपने कानो से एयर बड निकाल कर आवाजो को सुनता है कि ये शोर खा से आरहा है उसके साथ ही पोस्टर में ऊपर दो और चेहरे देखने को मिलेंगे जिनमें से एक जिन हो (seo hyun woo) है और दूसरा यून ह्वा (योम हये रान) जो दोनों काफी खतरनाक चेहरे नज़र आरहे है और जो कुछ हो रहा है उसकी वजह भी वो दोनों ही होने वाले है।

पोस्टर के साथ-साथ फिल्म का ट्रेलर भी काफी इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको हॉरर थ्रिलर सस्पेंस और साइकोलॉजिकल सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।

READ MORE

Head Over Heels: क्या आप को भी है इस शो के हिंदी डब्ड का इंतजार, जानियर कब होगा खत्म

The Defects Upcoming K Drama: वोन जिन आह पर चोई यंग जून ने तानी बंदूक, नई तस्वीर ने खींचा दर्शकों का ध्यान

रणवीर सिंह की Dhurandhar,भारत में इन जगहों पर शूट की गई

Manjot Singh Birthday 2025: पोस्टर पर कब दिखोगे मां ने किया था सवाल फुकरे फिल्म थी मनजोत सिंह के करियर का टर्निंग पॉइंट

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now