Emergency OTT Release:ऐतिहासिक बायोग्राफिकल ड्रामा कंगना रनौत के निर्देशन में बनी एमरजेंसी फिल्म को 17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था। एमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के कैरेक्टर में दिखाई दे रही है।
कंगना के साथ ही फिल्म में हमें अनुपम खेर,श्रेयस तलपड़े,महिमा चौधरी,मिलिंद सोमन,सतीश कौशिक जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी देखने को मिलते है।
फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म लगभग 60 करोड़ के बजट में तैयार की गयी थी। वही अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डाले तो विकिपीडिया के डाटा के अनुसार एमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹21.75–22 करोड़ का ही कलेक्शन किया था।
खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की यह भी वजह रही की इसी टाइम पर दो बड़ी फिल्में स्काई फोर्स और गेम चेंजर से इसका सामना था।
कंगना के बहुत से फैन को एमरजेंसी फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतजार था। अब फाइनली इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर आगयी है आइये जानते है कहां देखने को मिलेगी कंगना की एमरजेंसी।
एमरजेंसी ओटीटी रिलीज़
कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च से रिलीज़ कर दी जाएगी,इस बात की इन्फॉर्मेशन आधिकारिक तौर पर नेटफ्लिक्स के तरफ से ही निकल कर आयी है 13 मार्च,रात 12 बजे के बाद आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखेगी।
हमने पहले ही अपने एक आर्टिकल के माध्यम से इस की खबर दी थी के एमरजेंसी को 14 को रिलीज किया जाना है। अब आप होली की खुशियों को दुगना करें नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एमरजेंसी फिल्म के साथ।
READ MORE