फुकरे स्टारर मनजोत सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त अभिनय शैली के लिए जाने जाते है। एक्टर का जन्म 7 जुलाई 1992 में दिल्ली में हुआ था और वह अब अपना 33व जन्मदिन मनाने जा रहे है।
17 साल में की करियर की शुरुआत:
मनजोत सिंह की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म साल 2008 में आई फिल्म “ओय लकी! लकी ओय!” थी जिसमें उन्होंने लविंदर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के दौरान वे केवल 17 साल के थे और उनके जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया साथ ही उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला था। इसके बाद वह साल 2010 में फिल्म “उड़ान” में मनिंदर सिंह के किरदार में दिखे।

मनजोत सिंह ने साल 2013 में कॉमेडी ड्रामा “फुकरे” में लाली का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया इस फिल्म में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद फुकरे फ्रेंचाइजी की बाकी फिल्मों फुकरे रिटर्न्स और फुकरे 3 में भी अभिनय करते नज़र आए। इसके अलावा वह “ड्रीम गर्ल2” और “एनिमल” जैसी हिट फिल्मों में भी छोटे लेकिन प्रभावशाली रोल करते दिखाई दिए।
रियल लाइफ हीरो बने:
कुछ समय पहले मनजोत सिंह की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया था वह लड़की छत से कूदने जा रही थी और उन्होंने उसे बचा लिया था। इस वीडियो के बाद उनकी बहुत तारीफ हुई और वह रियल लाइफ हीरो कहलाए।
पिता को है बॉलीवुड से प्यार:
मनजोत सिंह ने लाइव हिंदुस्तान के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को फिल्म लाइन में काफी इंटरेस्ट है वैसे तो वह एक बिजनेसमैंन है पर उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया है जिसमें पटियाला हाउस,मेड इन चाइना,विकी डोनर और रांझणा जैसी कई फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए है।
पोस्टर पर कब दिखोगे:
मनजोत बताते है कि उन्होंने उड़ान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और ओए लकी लकी ओय फिल्म कर ली थी उनके परिवार वाले उनके काम से खुश थे फिर उनकी मम्मी ने पूछा ‘बेटा पोस्टर पर कब दिखोगे’। क्योंकि इन किसी भी फिल्म में मनजोत फिल्म के पोस्टर में नहीं दिखाई दिए थे। इसके बाद वह बताते है कि उनको फुकरे के लिए जब सिलेक्ट किया गया तो उन्होंने मेकर्स से पूछा कि ‘मैं पोस्टर पर दिखूंगा?’
जिसपर उन्हें बताया गया कि यह 4 लड़कों की कहानी है और आप इसमें शामिल हो तो आप पोस्टर पर दिखोगे। मनजोत के अनुसार फुकरे फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था यह उनकी ऐसी फिल्म आई थी जिसमें वह पोस्टर पर दिखाई दे रहे थे।
READ MORE
धुरंधर का फर्स्ट लुक: रणवीर सिंह का धमाकेदार अंदाज, फैंस में जोश की लहर