Lucky Bhaskar Sequel Announcement: 2024 में रिलीज़ हुई दुलक़र सलमान की फिल्म लकी भास्कर का सीक्वल बनाया जाएगा। इसके बारे में खुद फिल्म के निर्देशक वेंकी अटलुरी ने बताया कि भविष्य में हो सकता है हमें लकी भास्कर का सीक्वल देखने को मिले।
2024 में रिलीज़ हुई दुलक़र सलमान की फिल्म लकी भास्कर का निर्देशन वेंकी अटलुरी ने किया था और साथ ही इसे लिखा भी था। यहाँ मुख्य कलाकारों में दुलक़र सलमान और मीनाक्षी चौधरी थे। अभी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में उपलब्ध है। दुलक़र सलमान यहाँ एक बैंक कैशियर की भूमिका में हैं, वहीं मीनाक्षी चौधरी उनकी पत्नी बनी हैं।

IMDb पर इसे 8/10 की रेटिंग मिली है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद विभिन्न बड़े मीडिया संस्थानों ने लकी भास्कर को 3.5 की रेटिंग दी थी। दुलक़र सलमान की वैसे तो बहुत सारी फिल्में हैं पर इस फिल्म से इन्हें हिंदी दर्शकों में एक विशेष स्थान प्राप्त हुआ। यह फिल्म 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
क्या आने वाली है दुलक़र सलमान की लकी भास्कर 2
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में बिग टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में निर्देशक वेंकी अटलुरी ने कहा कि लकी भास्कर का सीक्वल भविष्य में आ सकता है, पर अभी इसके लिए कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है। इतना कहने के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि, भविष्य में लकी भास्कर का सीक्वल ज़रूर बनेगा।
Director Venky Atluri confirms that “Lucky Baskhar 2“ is in the works.
— Dulquer Salmaan (@_dulQuer) July 6, 2025
With Dulquer Salmaan giving the green signal, the sequel is expected to roll after Venky’s film with Suriya.
Get ready for another chapter in the journey of Lucky! 💼🔥 #LuckyBaskhar2 #DulquerSalmaan pic.twitter.com/i4xQBX2SvF
क्या खास था लकी भास्कर में?
हिंदी पट्टी में लकी भास्कर को बहुत कम सिनेमाघर मिले थे, जिस कारण छोटे शहरों के दर्शक सिनेमाघरों में इसे नहीं देख सके। पर जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध कराई गई, तब इसने ताबड़तोड़ दर्शक-प्रशंसा बटोरी। यह फिल्म एक बैंक स्कैम पर आधारित है।
कहानी हर्षद मेहता के स्कैम से जुड़ी हुई दिखती है। यहाँ एक सामान्य बैंक कैशियर भास्कर की कहानी को दिखाया गया है जो एक ईमानदार इंसान है पर सैलरी कम होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है। ईमानदार होने के बावजूद उसे बैंक में प्रमोशन नहीं मिलता।
जब वह अपने परिवार को अच्छी ज़िंदगी नहीं दे पाता तब वह एक ऐसा रास्ता चुनता है जिससे उसकी ज़िंदगी रातोंरात बदल जाती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा था साथ ही जिस तरह से इसे पेश किया गया उससे दर्शक इस किरदार से पूरी तरह जुड़ जाते हैं। इन्हीं ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ यह कहानी आगे बढ़ती रहती है।
READ MORE