Wolf Man 2025 movie review in hindi:हॉलीवुड फिल्म द इनविजिबल मैन के डायरेक्टर की नई पेशकश ‘वुल्फ मैन‘ को इस फ्राइडे दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है,जिसका डायरेक्शन ‘वहनेल’ ने किया है,जिसकी लंबाई तकरीबन 1 घंटा 43 मिनट की है,
साथ ही इसके जॉनर की बात करें तो यह हॉरर कैटेगरी के अंतर्गत आता है,जिसे बनाने में तक़रीबन 25 मिलियन डॉलर का खर्च आया है।
हालांकि फिलहाल इस मूवी की भाषा सिर्फ इंग्लिश है, जिसके हिंदी डबिंग के लिए हिंदी दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है, इसी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1979 में रिलीज़ की गई थी,जिसके तकरीबन 45 साल बाद अब इसकी नई कड़ी को एक नई कहानी के साथ पेश करने की कोशिश की गई है।
कहानी-
फिल्म के मुख्य किरदार में जूलिया गार्नर (कार्लोट) और क्रिस्टोफर अबोट (ब्लेक) नज़र आते हैं, जूलिया जिन्हे आपने इससे पहले औजार्क में देखा होगा। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से ब्लेक फैमिली पर आधारित है जिसमें दोनों पति पत्नी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे।
इन्हीं सब चीजों को देखते हुए ब्लेक अपनी वाइफ और बच्चे को लेकर उसके पिताजी के पुराने घर मैं वीकेंड मनाने जाते हैं जोकी जंगल में स्थित है, जहां पर ब्लेक के बचपन में उसके पिताजी के साथ एक अनहोनी घटना घटी थी और वह लापता हो गए थे।
हालांकि जब यह फैमिली अपने इस पुराने घर में रहने जाती है तभी उसका सामना एक ऐसे क्रिएचर से होता है जिसके बारे में वह सपने में भी नहीं सोच सकते थे। और हाथापाई के दौरान यह दानव रूपी क्रिएचर ब्लेक के शरीर पर पंजे मार देता है।
जिससे वह भी एक खतरनाक दानव में बदलने लगता है। अब कैसे ब्लेक की वाइफ कार्लोट खुद की और अपने बच्चे की जान बचाती है इसी संघर्ष पर फिल्म की कहानी बुनी गई है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
खामियां-
फिल्म में बहुत सारी कमियां देखने को मिलती हैं जिनमें सबसे पहले इसकी कहानी है, जिसे भले ही नए दौर का दिखाने की कोशिश की गई हो पर अंदर से यह पूरी तरह से 90s की ही दिखाई देती है। मूवी को डरावना बनाने के लिए बहुत सारे जंप स्केयर मोमेंट भी डाले गए हैं, जो इतने कारगर नहीं नजर आते जितने होने चाहिए थे।
पॉजिटिव प्वाइंट-
फिल्म में जिस तरह से जंगल की लोकेशंस को दिखाया गया वह देखने में काफी डरावनी लगती है,जिसमे कुछ लड़ाई के सीन भी डाले गए हैं,जोकि काफी उम्दा नज़र आते हैं। बात हो जूलिया की एक्टिंग की या फिर फिल्म में डाले गए बैकग्राउंड म्यूजिक की सभी चीजें एक दम सटीक हैं।
निष्कर्ष-
अगर आप 90s की कहानी को फिर से जीना चाहते हैं और नए दौर में पुराना वुल्फ देखने में इंट्रेस्ट रखते हैं। तो फिल्म वुल्फमैन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी। हालांकि अगर आप इंटेंस हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं और डार्क माहौल वाली कहानियां खोजते हैं तो इस सिचुएशन में आप इस फिल्म से दूरी ही रहें तो ज्यादा बेहतर होगा।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐.
READ MORE