love and war ranbir alia vicky emotional scene:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म जिसमें इनका साथ निभाते हुए विक्की कौशल जैसे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। लव एंड वार नाम की इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली के द्वारा किया गया है और फिल्म की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।
भंसाली प्रोडक्शंस और जिओ स्टूडियो के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म 2026 को रिलीज की जाएगी जिसकी शूटिंग का काम शुरू किया जा चुका है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों की तरह सच्चे प्यार को दर्शाती हुई एक कहानी दिखाती है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में आलिया भट्ट,दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर विकी कौशल और ओरहान अवतरामणि जैसे कलाकार नजर आएंगे।
लव एंड बार अपकमिंग मूवी रिलीज डेट-
आलिया और रणबीर कपूर की यह फिल्म आपको 20 मार्च 2026 को अगले साल देखने को मिलेगी। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क बाकी है। फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही पोस्ट प्रोडक्शन वर कंप्लीट करके पहले फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। अगले साल की अपकमिंग फिल्मों में फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है लव एंड वार।
रीस्टार्ट हुई फिल्म की शूटिंग-
संजय लीला भंसाली ने किन्हीं कारणों से पूरी कास्ट टीम को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था और अब यह छुट्टियां पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। मुंबई में बने सेट पर इस फिल्म की शूटिंग को एक बार फिर से रीस्टार्ट किया गया है। ताकि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर कंप्लीट करके अगले साल रिलीज होने वाली कंफर्म डेट पर फिल्म को रिलीज किया जा सके।
आलिया रणबीर और विकी का यह सीन फिल्म डालेगा इमोशंस का तड़का-
अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने निकल कर आ रही है उसके अकॉर्डिंग रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विकी कौशल ने लव एंड वार फिल्म का एक बहुत ही इमोशनल सीन शूट करके कंप्लीट किया है। इस सीन में बोले गए डायलॉग काफी वजनदार है जिस तरह से इस सीन को बनाया गया है फिल्म के लिए प्लस प्वाइंट साबित होने वाला है।
11 जनवरी तक चलेगी इस इमोशनल सीन की शूटिंग –
बात करें अगर इस फिल्म के एक बहुत ही इंपॉर्टेंट सीन की शूटिंग की तो आपको बता दे की इस सीन को शूट करने के लिए 11 जनवरी तक का टाइम कंफर्म किया गया था। जिस तरह से फिल्म की शूटिंग का काम शुरू है उम्मीद है कि अपने निर्धारित समय में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।
रणबीर कपूर और संजय लीला का कोलैबोरेशन-
रणबीर कपूर की पहली फिल्म के बाद, काफी लंबे समय के गैप के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर एक साथ नजर आने के लिए तैयार है। रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया में इन दोनों ने एक साथ काम किया था अब यह दूसरा मौका है जब तो बहुत ही बेहतरीन कलाकार, एक एक्टिंग में तो दूसरे डायरेक्शन में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है।
READ MORE
Ek farzi love story review:प्यार में फ़र्ज़ी वाड़ा,दिखाती वेब सीरीज़ एक फ़र्ज़ी लव स्टोरी।