January 2025 Upcoming Movies:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट से भरपूर फ़िल्में थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। नए साल का यह दूसरा हफ्ता है, पिछले हफ्ते भी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के लिए थिएटर में रिलीज की गई है जिन फिल्मों ने नए साल के जश्न को दोगुना कर दिया था। आईए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है।
14 जनवरी 2025
1- संक्रांथिकी वास्तुनाम
एक पूर्व पुलिसकर्मी की वीरता भरी कहानी को दिखाने वाली यह फिल्म 14 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक। एक्शन और कॉमेडी का मिला जुला एंटरटेनमेंट से भरा हुआ कंटेंट इस फिल्म में डाला गया है।
श्री वेंकट क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई ये फिल्म पुलिस कर्मी की उसकी ड्यूटी पूरी करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश उसकी पत्नी और पूर्व प्रेमिका के बीच किस तरह एक मुश्किल खड़ी कर देती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
इसको निर्देशन दिया है अनिल रवि पुड़ी ने और कहानी लिखी है एस कृष्ण, जी आदि नारायण ने। 2 घंटे 40 मिनट की इसमें आपको मीनाक्षी चौधरी ऐश्वर्या राजेश वेंकटेश दग्गूबती आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
2- थरूणाम
निर्देशक अरविंद श्रीनिवासन के द्वारा लिखी गई और सह निर्देशन में बनी फिल्म जिसमें आपको गीता कैलासम, स्मृथी वेंकट, बाला सरावनन आदि बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।अरका एंटरटेनमेंट और ज़हन स्टूडियो के द्वारा बनाई गई ये फिल्म तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषा में 14 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
3- कथालिक्का नेरामिल्लाई
जयम रवि,योगी बाबू और नित्या मेनन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसमें आपको किरुथिगा उदयनिधि का डायरेक्शन और उनके ही द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी आपको भरपूर कॉमेडी का मजा देगी। फिल्म की कहानी में आपको एक ऐसे व्यक्ति की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जो अपने बॉस की बेटी के प्यार में पड़ जाता है और बॉस को मनाने के लिए अपने दोस्त को पिता के रूप में बॉस से मिलवा देता है।
जब सच सामने आता है तो कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको इस तमिल फिल्म को देखना होगा जो 14 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
4- नेसिप्पया
विष्णुवर्धन निर्देशक और शेखर नीलम द्वारा लिखी गई कहानी फिल्म को बेस्ट फिल्म बनाते हैं। मुख्य कलाकारों में आपको कलकी कोचलिन, आकाश मुरली, शिव पंडित आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
तमिल लैंग्वेज की इस फिल्म में आपको सच्चा प्यार करने वाले एक ऐसे जोड़े की कहानी देखने को मिलेगी जो किसी मर्डर केस के चलते अलग हो गए थे। प्यार, इमोशंस और मिस्ट्री से भरपूर यह कहानी भी आपको 14 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
16 जनवरी 2025
5- प्रावीणकूडू शप्पू
2 घंटा 26 मिनट की फिल्म जिसको निर्देशन दिया है श्री राज श्रीनिवासन ने। यह 16 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में बेसिल जोसेफ,सौबीन शाहिर, रेवती, चेम्बन विनोद जोस, नियास बैकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। मलयालम भाषा की इस फिल्म को अनवर रशीद एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
6- नारायनीनते मूंनाम्मक्कल
एक घंटा 48 मिनट की फिल्म जिसमें आपको कॉमेडी का एक तगड़ा डोज़ मिलेगा इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। शरण वेणु गोपाल द्वारा फिल्म को निर्देशित किया गया है और फिल्म की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो जोजू जॉर्ज, सूरज वेंजारामूडू, एलेंसियर ले लोपेज आदि कलाकार फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे। मलयालम भाषा की यह फिल्म 16 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
17 जनवरी 2025
7- आजाद
एक्शन एडवेंचर और ड्रामा वाली यह फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर के द्वारा बनाया गया है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में अजय देवगन, डायना पेंटी,पीयूष मिश्रा, राशा थडानी और अमन देवगन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फैन्स के लिए मोस्ट अपडेटेड फिल्म है क्योंकि इसमें रवीना टंडन की बेटी राशा डेब्यू करती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म भी 17 जनवरी 2025 को नए साल के दूसरे हफ्ते में रिलीज कर दी जाएगी।
8- इमरजेंसी
कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म बायोग्राफिकल ड्रामा को दिखाती है जो भारतीय इतिहास से जुड़ा हुआ है। कंगना राणावत के अलावा फिल्म में आपको अनुपम खेर, भूमिका चावला,मनीषा कोइराला, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और मनवीर चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्शन दिया है, जिसकी कहानी तन्वी केसरी पसूमारती और रितेश शाह के द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म को भी 17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
9- फेलूबक्शी
थ्रिलर एक्शन ओं मिस्ट्री से भरपूर बंगाली भाषा में बनी यह इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। कृष्णेन्दु चटरजी के द्वारा इसकी कहानी लिखी गई है और देवराज सिंह ने निर्देशन दिया है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको सोहम चक्रवर्ती, पोरी मोनी, मधुमिता सरकार और रौनक भट्टाचार्य जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2025 है।
10- घपरोल: गढ़वाली फिल्म
2 घंटे 32 मिनट की ड्यूरेशन वाली यह फिल्म कॉमेडी जॉनर की एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों को दर्शकों के सामने लाती है जो स्ट्रेस और टेंशन भरी जिंदगी से पस्त आकर प्राकृतिक शांति वाली एक जगह पर घूमने के लिए जाते हैं।
यह सफर उनके लिए किस तरह रोमांच और नई तरह की चुनौतियों को सामने लाता है यह सब कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग पेमेंट दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक है सिद्धार्थ शर्मा और कहानी लिखी है ऋषभ कुमार ने। मनीष निमाड़ी करिश्मा शाह और ऋषभ कुमार की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म आपको 17 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
11- तारो थायो
यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसे धर्मेश पटेल द्वारा निर्देशित किया गया है और कहानी लिखी है काजल ओझा वैध ने। मुख्य कलाकारों में आपको ही देव कुमार काजल ओझा हितू कनोदिया आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। गुजराती भाषा में बनी यह फिल्म भी 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
12- जिलाबी
नितिन कांबले और विश्राम चौहान के द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें आपको स्वप्निल जोशी, शिवानी सर्व और प्रसाद ओक जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। मराठी भाषा में बनी इस फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और अल्ट्रा मीडिया एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया है।
13- संगी
अरमोक्स फिल्म और यन्त्रणा फिल्म द्वारा बनाई गई एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको सुमित मोहन कुलकर्णी और रविंद्र देवी दास सरोवर का निर्देशन देखने को मिलेगा। शारिब हाशमी,संजय बिश्नोई, गौरव मोरे ,विद्या मालवडे, मार्टिन जिशील,श्याम राज पाटिल आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म भी नए साल के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
14- मालिक नि वार्ता
गुजराती भाषा में बनी यह एक ड्रामा फिल्म है जिसका ड्यूरेशन टाइम 2 घंटे 5 मिनट का है। के देवमणि के निर्देशन और सहलेखन में बनी इस फिल्म की कहानी लिखी है मिलन देवमणि ने। फिल्म के प्रोडक्शन कंपनी है डॉक्टर के आर फिल्म्स और मुख्य कलाकारों में आपको अनंग देसाई, मोनल गज्जर, राजीव मेहता, हितु कनोडिया और सुनील विश्रानी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE
बैंक के इन रहस्यों से पर्दा उठाती आर माधवन की हिसाब बराबर जाने
कॉमेडी के एक नए अंदाज़ में आमिर खान के बेटे 7 फ़रवरी को ला रहे है लवयापा