जानें पीकी ब्लाइंडर्स हिंदी डब कब होगी रिलीज

Peaky Blinders web series and hindi dubb release

Peaky Blinders web series and hindi dubb release:पीकी ब्लाइंडर्स नाम का एक शो 2013 में रिलीज किया गया था जिसके टोटल 6 सीजन आए थे जो 2022 तक चले थे। बात करें अगर इस शो के टोटल एपिसोड की तो आपको 36 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।भारत में इस अमेरिकी शो को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।

जिसमें आपको खूब सारा एक्शन थ्रिलर देखने को मिला था। अगर आप सीलियन मर्फी के फैन हैं तो ये शो भी आपके फेवरेट शोज की कैटेगरी में आता होगा। शो में ना सिर्फ सीलियन मर्फी बल्कि अमेरिका के और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी।

पीकी ब्लाइंडर्स स्टोरी –

शो की कहानी 1919 में सेट कि गई है जिसमें आपको प्रथम विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड की वास्तविक परिस्थितियों को दिखाने की कोशिश की गई है? इसमें मुख्य रूप से इंग्लैंड के बर्मिंघम के ट्रेवलर आएरीश और एक रोमानी परिवार की कहानी देखने को मिलेगी।जिसमें वहां के लोकल गैंग्स भी शामिल है। एक गैंगस्टर कि कहानी शो में दिखाई गई है जो थ्रीलर और क्राइम से भरी है।

जिस तरह का प्लॉट इस शो का रिप्रेजेंट किया गया है। सिलियन मर्फी के साथ पॉल एंडरसन,सोफी रंडल,हेलेन मैकक्रोरी,नेड डेनेही आदि कलाकारों वाले इस शो की रिलीज से रिलेटेड राइट्स बीबीसी के पास थे तो उसे समय यह शो आपको हिंदी डब में नहीं मिल पाया था। लेकिन इसके फैंस को शो के हिंदी डब का इंतजार था।

पिकी ब्लाइंडर्स हिंदी डब्ड रिलीज –

स्टीवन नाइट के द्वारा बनाया गया ये शो जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.5 स्टार है, दर्शकों को बहुत पसंद आया था लेकिन उस समय ये शो कुछ इशू की वजह से हिंदी डब में रिलीज नहीं किया गया था।

लेकिन अब इसके सभी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास उपलब्ध है और नेटफ्लिक्स अपने हर शो को हिंदी डब में रिलीज करता है इस शो की हाईएस्ट रेटिंग और दर्शकों के द्वारा मिले प्यार की वजह से इस बात की भी काफ़ी उम्मीद है कि जल्द ही हमें पीकी ब्लाइंडर्स का हिंदी डब हमें नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।

पीकी ब्लाइंडर्स मूवी रिलीज इनफॉरमेशन-

इस शो के मेकर्स पीकी ब्लाइंडर्स नाम की फिल्म भी बना रहे है जिसकी शूटिंग लगभग कंप्लीट हो गई है लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको नेक्स्ट ईयर अक्टूबर नवंबर तक देखने को मिलेगी । इसका अभी पोस्ट प्रोडक्शन वर्क बाकी है जिसमें अच्छा खासा टाइम लगने वाला है।

लेकिन उसके साथ ही पीकी ब्लाइंडर्स शो के हिंदी डब रिलीज का इंतजार मूवी रिलीज से पहले ही खत्म होने की उम्मीद है क्योंकि अगर नेटफ्लिक्स इस शो को हिंदी डब में रिलीज कर देगा तो यह शो फिल्म को अच्छा खासा प्रमोट करने का काम करेगा।

READ MORE

बघीरा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में देखिये

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखे सूक्ष्मदर्शनी हिंदी में

हेलबॉय:द क्रुक्ड मैन ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफार्म

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment