Mufasa The Lion King Review hindi:हम में से लगभग सभी लोग कार्टून देखकर ही बड़े हुए हैं और अपने बचपन की यादों में सभी को एक फिल्म ज़रूर याद होगी फिर चाहे आप किसी भी ऐज ग्रुप से बिलोंग करते हों।फिल्म का नाम है, “द लायन किंग” जिसे वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स और वाल्ट डिजनी एनीमेशन स्टूडियो के द्वारा बनाया गया था।
इसका पहला वर्जन साल 1994 में रिलीज किया गया। जिसकी रेटिंग 8.5 स्टार की है। आज भी इस एनिमेटेड फिल्म की यादें आपके बचपन की खूबसूरत यादों में से एक है।
pic credit instagram
उसके बाद साल 2019 में इन यादों को एक बार फिर से ताजा किया गया, हॉलीवुड के द्वारा लायन किंग का अपग्रेड वर्जन लाकर।अगर आप 1994 वाली द लायन किंग के बड़े फैन है तो इस बात की हंड्रेड परसेंट गारंटी है कि 2019 की द लायन किंग भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी।
एक बार फिरसे आप तैयार हो जाइए मुफासा द लायन किंग का मजा लेने के लिए जो आपको 90 के दशक में आई फिल्म और 2019 में आई फिल्म की याद एक बार फिर से दिलाने वाली है।
20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में एक एनिमेटेड फिल्म रिलीज की जाएगी जिसके हिंदी डब आर्टिस्ट के तौर पर शाहरुख खान अब्राहम खान आर्यन खान की आवाज सुनने को मिलेगी।
क्या है द लायन किंग के प्रीक्वेल मुफासा की कहानी?
जैसा कि आप सब जानते हैं कि द लायन किंग की कहानी मुफासा नाम के एक शेर और छोटे मुफासा के चारों ओर घूमती है लेकिन इसके प्रीक्वेल 2024 में आए मुफसा द लायन किंग में आपको बड़े मुफासा को क्या हुआ था और क्यों वह छोटे मुफासा को टाका के पास छोड़कर चला जाता है ये सब देखने को मिलेगा।
इस फिल्म की कहानी रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती हुई आपको एकदम नया एक्सपीरियंस कराएगी। जिस तरह फिल्म में छोटे मुफासा और छोटे टाका का सफर दिखाया गया है यह फिल्म बहुत ज्यादा इंगेजिंग होने वाली है।
फिल्म का मोस्ट क्रेडिट सीन –
इस एनिमेटेड फ़िल्म में आपको एक बाढ़ वाला सीन देखने को मिलेगा जिसमें छोटा मुफासा काफी लंबी दूरी तक बहता हुआ जाता है यह सीन फिल्म का मोस्ट क्रेडिट सीन है। फिल्म आपको हर एलिमेंट का पूरा मजा देने वाली है फिर चाहे वह इमोशंस हों लव एंगल हो या फिर, आपसी कंट्रोवर्सी आपको सब कुछ देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष:अगर आपको जानवरों से प्यार है और आप ऐसी एनीमेटेड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म भी आपको पूरा मजा देगी एक बार आप इस फिल्म को ट्राई कर सकते हैं जो आपको 20 दिसंबर से थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
I Want to Talk:”कैंसर से जूझते इंसान की सच्ची कहानी” बॉक्स ऑफिस पर सफल या असफल?
Sookshmadarshini movie:”Drishyam”जैसा एक्सपीरियंस,नज़रिया नाज़िम की इस malyalam फिल्म में
Naam movie 2024:Ajay Devgn की यह फिल्म आखिर क्यों हुई 20 साल बाद रिलीज़?