जब बच्चे अपने पिता को बोझ समझने लगे तब ‘वनवास’ बनेगी नई बागबान

vanvaas emotional family drama

vanvaas emotional family drama:अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाई गई फिल्म, ” वनवास” जिसके निर्देशक अनिल शर्मा जैसे बेहतरीन डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड के नाम की है जिसमें तहलका,महाराजा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, वीर, द हीरो, अपने और गदर जैसी फिल्में शामिल है।

जो बॉलीवुड के लिए किसी बड़ी उपलब्धियों से कम नहीं है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस दिया है साथ ही दर्शकों के दिलों पर भी खूब राज किया है और उनके डायरेक्शन में बनी ज्यादातर फिल्में एवरग्रीन फिल्मों की लिस्ट में आती है।

एक बार फिर से तैयार हो जाइए अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म,वनवास का एक्सपीरियंस करने के लिए जिसमें आपको रिश्तो की एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली स्टोरी देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी, कब रिलीज होगी ये फिल्म, क्या होगी फिल्म की कास्ट और क्या कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

वनवास अपकमिंग मूवी स्टोरी-

सुनील सिरवैया, अमजद अली और अनिल शर्मा द्वारा लिखी गई कहानी जिसका डायरेक्शन भी अनिल शर्मा ने ही किया है एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है। वनवास की कहानी आपको आज से 21 साल पहले आई फिल्म बागबान की याद दिलाएगी। अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसकी रिश्तों में उलझी हुई कहानी देखकर दर्शकों को मजा आ गया था।

2 दिसंबर 2024 को वनवास फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें आपको मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर नजर आएंगे उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी को बहुत ज्यादा शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है जो कुछ भी आपको देखने को मिलेगा वह सब हार्ट टचिंग है। एक बहुत ही इमोशनल कहानी इस आने वाली फिल्म में आपको देखने को मिलेगी।

एक पिता की कहानी मुख्य रूप से दिखाई गई है जिसे उसके बच्चे अपने साथ बनारस लेकर आते हैं लेकिन वापस लेकर नहीं जाते हैं। आगे की कहानी उत्कर्ष के साथ आगे बढ़ेगी, आगे क्या होगा, क्या उत्कर्ष एक पिता को उनके बच्चों से मिला पाएगा या कहानी किसी और मोड पर जाकर खत्म होगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

वनवास फिल्म रिलीज डेट :

नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका फिल्म को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा जब आप इस इमोशनल फिल्म को एक्सपीरियंस कर पाएंगे। इस हफ्ते रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है वनवास फिल्म। नाना पाटेकर के फैंस इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय के बाद नाना पाटेकर की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है।

क्या होगी फिल्म की थीम?

ठीक बागबान की तरह इस फिल्म में भी आपको बच्चों के द्वारा अपने ही पिता को बोझ समझने वाली कहानी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी आपको आज के मॉडर्न रिलेशनशिप को दिखाती है जिसमें अपने ही पेरेंट्स को आज के बच्चे फैमिली का हिस्सा न समझकर उन्हें किसी भी हालत में अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं।

फिल्म की कास्ट टीम –

इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर,उत्कर्ष शर्मा,राजपाल यादव, सिमरत कौर,अश्विनी कलसेखर आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

READ MORE

2025 की शुरुवात इन तीन पंजाबी फिल्मो के साथ

Ibbani Tabbida Ileyali Review:एक दशक के बाद प्रेमी ढूंढने निकला अपना प्यार, क्या तलाश होगी पूरी?

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment