Vanvas Trailer Review hindi:नाना पाटेकर बहुत सालो के बाद किसी फिल्म में दिखने वाले है। जिसका नाम है “वनवास” और इसे डायरेक्ट किया है ग़दर वन,ग़दर टू,अपने और सलमान खान की वीर जैसी फिल्मे बनाने वाले अनिल शर्मा ने “वनवास” फिल्म को 20 दिसम्बर से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है।
vedio credit Zee Studios
वनवास फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर का प्रजेंटशन काफी अच्छे से किया गया है। फिल्म का कॉन्सेप्ट और जिस तरह से फैमली वैलु देखने को मिलेगी शायद वह हमें एक बार फिर से बागबान फिल्म की याद दिला दे। क्युकी अनिल शर्मा पहले भी रिश्तो को लेकर “अपने” नाम की फिल्म बना चुके है जिसमे हमें परिवार का महत्त्व देखने को मिला था।
ट्रेलर के पहले डायलॉग से ये समझ आजाता है के फिल्म में परिवार के महत्त्व को दिखाया जाना वाला है। एक बार फिर से ग़दर २ की स्टार कास्ट उत्कर्ष शर्मा,सिमरत कौर दिखने वाले है। उत्कर्ष और सिमरत दोनों ही अच्छी एक्टिंग करते दिखायी दे रहे है हलाकि ग़दर २ में इन दोनों की एक्टिंग काफी एवेरज रही थी।
इस मॉस,मसाला,एक्शन,भूत,पिचाश के दौर में अनिल शर्मा एक मीनिंग फुल फिल्म लेकर आये है। वनवास हमें एक सन्देश देगी और कुछ सिखा कर जाएगी।
ट्रेलर के लास्ट के सीन भावुक करने वाले है। अनिल शर्मा एक अच्छा सन्देश हमारे यूथ को देना चाहते है जिसके लिए अनिल सर का हमारी वेबसाइट की तरफ से शुक्रिया। हमें पता है फिल्म समाज को नयी राह देती है इस तरह की फिल्म आना जहा बंद होगयी है वही अनिल शर्मा ने प्रयास कर के “अपने” फिल्म के बाद एक बार फिर से नई जनरेशन को नया सन्देश देने की कोशिश की ।
रोने के लिए कोई नहीं थे तो खुद रो दिए ये डायलॉग सुन कर शायद आपके आँखों में आंसू आजाये।
ट्रेलर के पॉजिटव और निगेटिव पॉइंट
फिल्म का कॉन्सेप्ट को देखते हुए फिल्म की प्रोडक्शन वैलु बहुत वीक है। ट्रेलर देख कर हमें पुरानी फिल्मो की याद आती है। फिल्म की कुवालिटी को थोड़ा और ठीक किया जा सकता था। सोनू निगम का एक गाना दिखाया गया है जो की अच्छा है। ट्रेलर में बहुत कुछ रिवील नहीं किया गया कुछ रोमांच बचा कर रक्खा गया है।
READ MORE
प्राजक्ता कोली की वापसी इस बार मिसमैच्ड सीज़न 3 में क्या होगा नया?