2024 की तमिल एपिक फैंटेसी एक्शन फिल्म कंगुवा, जो सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2024 को रिलीज़ की गई, 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 120 करोड़ का कलेक्शन किया।
स्टूडियो ग्रीन, यूवी क्रिएशन्स और शिवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही हमें ओटीटी पर देखने को मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस फिल्म के राइट्स को किस ओटीटी ने अधिग्रहण किया है।
कंगुवा ओटीटी प्लेटफॉर्म
कंगुवा फिल्म को 14 नवंबर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। अभी तक कंगुवा के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत ही रहे हैं। तमिल और तेलुगु में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है।
दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के आने के कारण हिंदी दर्शकों द्वारा कंगुवा को वह रिस्पॉन्स नहीं मिल सका, जिस तरह का मिलना चाहिए था। कंगुवा के ओटीटी राइट्स “अमेज़न प्राइम वीडियो” के पास हैं, जिसे अमेज़न ने 100 करोड़ का भारी भुगतान करने के बाद अधिग्रहण किया है।
जितने में कंगुवा के राइट्स खरीदे गए हैं, उतने में तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी दो फिल्में बनकर तैयार हो जाएंगी।
जब अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे, तब इन्हें लग रहा था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी, पर फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है और जो इस फिल्म के कलेक्शन निकलकर सामने आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कंगुवा अपने बजट को भी रिकवर कर ले तो बहुत होगा।
कंगुवा ओटीटी रिलीज़ डेट
जब अमेज़न प्राइम वीडियो किसी भी फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदता है, तब दो चीजें अच्छी होती हैं। पहली तो यह कि उस फिल्म को रेंटल बेस पर उपलब्ध कराया जाता है।
और दूसरी कि रेंटल पर आने के 2 हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है। रेंटल बेस पर यह फिल्म आपको 26 दिसंबर से देखने को मिल सकती है, वहीं अमेज़न के सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर इस फिल्म को जनवरी 2025 में देख सकेंगे।
कंगुवा हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट
हो सकता है बाकी साउथ फिल्मों की तरह अमेज़न प्राइम वीडियो पहले साउथ लैंग्वेज के साथ ही कंगुवा को रिलीज़ करे। जिस तरह से फिल्म मार्टिन और देवरा को पहले साउथ लैंग्वेज में रिलीज़ किया गया था और बाद में हिंदी डब्ड में।
अगर कंगुवा के साथ भी ठीक वैसा ही होता है, तब आप कंगुवा को जनवरी के तीसरे हफ्ते में हिंदी डब्ड वर्जन में स्ट्रीम होता हुआ देखेंगे।
क्या खास है कंगुवा में
कंगुवा फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है, फिल्म में पास्ट और प्रेजेंट की कहानी चलते हुए दिखाई गई है। कंगुवा का सेटअप सैकड़ों साल पुराना भी है और मॉडर्न भी।
इसकी बैक स्टोरी बहुत साल पीछे की है, वहीं साथ ही मॉडर्न स्टोरी 2024 की दिखाई गई है। फिल्म में बेमतलब की कॉमेडी दिखाई गई है, जो इसकी कहानी से मेल नहीं खाती।
कंगुवा में दिशा पाटनी का बहुत खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, तो वहीं फिल्म का सेकंड हाफ बहुत शोर-शराबे से भरा हुआ था। इसका बीजीएम काफी लाउड है, जो कानों को चुभता है।
जिस तरह से इसके ट्रेलर को देखकर फिल्म से उम्मीद की जा रही थी, यह पूरी तरह से अपनी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी।
जिस टॉपिक पर यह फिल्म बनाई गई, उसका एग्जीक्यूशन जिस तरह से होना चाहिए था, वैसा न हो सका। प्रेजेंटेशन और स्टोरी टेलिंग में यह फिल्म अपने आप को कहीं पीछे खड़ा पाती है।
फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई पर भी इतना बेहतर काम नहीं किया गया, जितना किया जा सकता था। यही कारण है कि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।
अगर आप एक्शन, टाइम पास और फ्यूचरिस्टिक फिल्म देखना पसंद करते हैं, तब आप इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं और अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तब जनवरी तक इंतज़ार करना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Trunk Movie Review: लड़की करती है हर साल 1 नई शादी,क्या है कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का कॉन्सेप्ट।


