King Shahrukh khan upcoming Movie:फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान जिनकी आने वाली फिल्म का अनाउंसमेंट इसी साल कर दिया गया है और फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सभी पेपर वर्क प्रोसेस में है और इसकी शूटिंग 2025 में पूरी कर ली जाएगी जिसके बाद फिल्म को 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग मेकर्स ने बना ली है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी और उनके साथ जूनियर बच्चन भी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें इस फिल्म में टोटल तीन विलेन होंगे जिसमें से एक की कास्टिंग डिक्लेयर कर दी गई है और अभी बाकी दो विलेन के लिए कास्टिंग बाकी है।
फिल्म के डायरेक्टर हैं सुजॉय घोष जिसकी कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरी होने वाली है।फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट बताने वाले हैं जो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के 100% सक्सेस होने की गारंटी देते हैं।
दरअसल शाहरुख खान एक बार फिर से 2023 के इतिहास को दोहराने की प्लानिंग में लगे हुए हैं। जैसे 2023 में शाहरुख खान ने सालों बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी की थी और सबको सरप्राइज कर दिया था कुछ उसी तरह की प्लानिंग आपको इस बार भी देखने को मिलेगी।
लम्बे गैप के बाद वापसी –
आपको बता दें शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आपको 2023 के अंत में देखने को मिली थी जिसका नाम था डंकी। यह फिल्म दर्शकों को खूब भाई थी उसके पूरे 2 साल के गैप के बाद 2026 में अपनी अगली फिल्म लाने का फैसला शाहरुख खान ने किया है।
जो उनकी फिल्म को सुपरहिट बनाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। पूरे 2 साल तक कोई फिल्म ना आने के बाद जब तीसरे साल में फैंस को शाहरुख खान की फिल्म मिलेगी तो वह किसी सब्र के मीठे फल से कम नहीं होगी।
पठान जवान और डंकी का बेहतरीन परफॉर्मेंस-
2023 शाहरुख खान के लिए बहुत ही खास रहा था इनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया था और फैंस को एक अलग लेवल के इंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस कराया था। लगातार तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब फैन्स को उनकी चौथी सुपरहिट फिल्म का इंतजार है।
जिसे देखने के लिए दर्शक बड़ी तादाद में थिएटर्स में जाने वाले हैं और दर्शक खुद इस फिल्म को सुपरहिट बनाने वाले है। लगातार तीन सक्सेसफुल फिल्म देने के बाद इस तरह का बज उनकी आने वाली फिल्म का बना हुआ है फिल्म पूरी तरह से सक्सेस होने की चांसेस है।
कैमियों पर रोक –
फिल्मों में कुछ मिनट के कैमिओ रोल देने पर रोक लगा कर शाहरुख खान ने प्रूफ कर दिया है कि वह अपनी आने वाली फिल्म को सुपरहिट बनाने की तैयारी में लगे हुए है। फिल्मों में कुछ देर के कैमियो रोल देकर फैन्स के दिलों से अपनी एक झलक का इंतजार खतम करना नहीं चाह रहे है और लम्बे गैप कै बाद एक दम सरप्राइजिंग वे में फैन्स के सामने आने के प्लानिंग में है जो उनकी फिल्म को सुपरहिट बनाने मैं सहायक साबित होगी।
बाप और बेटी की जोड़ी का जादू-
शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में उनकी बेटी का बड़े पर्दे के लिए डेब्यू देखने को मिलेगा जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड है।तो यह भी एक प्लस प्वाइंट साबित होना पक्का है फ़िल्म की कामयाबी के लिए। सुहाना और शाहरुख खान की जोड़ी को देखने थिएटर में लोग बड़ी तादाद में आने वाले हैं।
शाहरुख खान की इस आने वाली सुपर डुपर हिट फिल्म को देखने के लिए आपको पूरे 1 साल का इंतजार और करना होगा।
READ MORE
कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में