किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्म “किंग”के लिए कस ली हैं कमर, किंग फिल्म से सुहाना खान करेंगी डेब्यू।

Sharukh khan upcoming movie king update

Sharukh khan upcoming movie king update:बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान जल्दी ही लेकर आने वाले हैं अपनी नई फिल्म “किंग”, आपको बता दे शाहरुख खान ने बॉलीवुड में किंग खान का खताब हासिल किया और अब उनकी आने वाली फिल्म का नाम भी किंग है जो शाहरुख खान को काफी सूट कर रहा है।बात करे फिल्म की ये तो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी और फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

किंग फिल्म से करेंगी सुहाना खान डेब्यू

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब बड़ी हो गई है और सुहाना ने पर्दे पर काम शुरू कर दिया है हाल ही में सुहाना खान लक्स बॉडी वॉश, मेबेलिन और तिरा जैसे ब्रांड का विज्ञापन नज़र आया है।
इसी के साथ सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स पर दा आर्चीज फिल्म में भी नजर आने वाली है और अब सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाली है ये सुहाना के लिए एक सुनहरा मौका है अपने करियर को सेट करने के लिए,अब देखना ये है कि सुहाना को ऑडिएंस कितना पसंद है।

अभिषेक बच्चन करेंगे विलेन का रोल

दोस्तो अभिषेक बच्चन की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है और उनके फैन्स के लिए ये एक बढ़िया खुशख़बरी है कि इस बार अभिषेक बच्चन एक अलग रोल प्ले करने वाले हैं।एक नायक के रूप में अभिषेक को तो सभी ने देखा है अब इस बार किंग फिल्म में अभिषेक बच्चन एक खलनायक के रूप में अभिनय करेंगे।

“पठान” के प्रोड्यूसर करेंगे “किंग” को प्रोड्यूस

आपको बता दे शाहरुख खान की सुपरहिट हिट फिल्म ‘पठान’ के निर्माता अब फिल्म किंग को प्रोड्यूस करने वाले हैं।वहीं बात करें फिल्म के डायरेक्टर की तो “कहानी” जैसी हिट फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर अब किंग फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और खबर ये भी है की एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में सिद्धार्थ आनंद काम करेंगे।इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह नज़र आ रहा है।शाहरुख खान की  पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों के बाद अब दर्शकों को किंग फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

फिल्म की शूटिंग होगी जल्द ही शुरू

बात करें फिल्म की शूटिंग की तो शाहरुख खान के फैन्स को जब पता चला कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग होने वाली है तो सभी को ये जनने की उत्सुक्ता है कि ये फिल्म कब देखने को मिलेगी किंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है या नहीं और फिल्म कब तक रिलीज़ होगी तो आपको बता दे की
किंग फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है, मेकर्स का सारा फोकस अब किंग फिल्म पर है। बताया  जा रहा है किंग फिल्म की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होने वाली है और हो सकता है कि साल 2025 के आखिर तक ये फिल्म देखने को मिल जाए।

संजू बाबा की फिल्म गुड़चढ़ी क्या सिनेमाघरों तक दर्शकों को खीच पाने में कामयाब हुई

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment