Hunter With a Scalpel Kdrama: जून को बनाए खास, इस क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ

Hunter With a Scalpel KOREAN DRAMA

Hunter With a Scalpel Korean Upcoming Drama: अगर आपको क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर साइकोलॉजिकल ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है वह भी कोरियन भाषा में तो आपकी जून की छुट्टियों को और भी खास बनाने के लिए “हंटर विथ अ स्केलपेल” नाम का यह ड्रामा रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस अपकमिंग शो की कहानी इतनी ज्यादा थ्रीलिंग है कि आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आईए जानते हैं इस शो से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जैसे शो के कितने एपिसोड होने वाले हैं, शो की कहानी कैसी होने वाली है और यह शो आपको इंडिया मे कहां देखने को मिलेगा।

हंटर विथ अ स्केलपेल स्टोरी:

ली जंग हून जैसे डायरेक्टर जिन्होंने वेडनेसडे,हैप्पी सिस्टर्स और द बर्थ ऑफ़ ए मैरिड वुमन जैसे शोज पहले भी बनाए हैं, उनके डायरेक्शन में बना यह शो थ्रिलर जोनर में एक बेस्ट शो होने वाला है। शो की कहानी एक ऐसी महिला फोरेंसिक जांचकर्ता की कहानी को दिखाती है जो पूरी तरह से सामाजिक व्यक्तित्व से घिरी हुई है।

Hunter With A Scalpel

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

सामाजिक तत्व उसके मस्तिष्क पर इतनी ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि उसे इस बात की भी खबर नहीं रहती है कि वह अपने खुद के पिता की ही हत्या कर देती है। अब इस महिला फोरेंसिक जांचकर्ता के द्वारा किये गए इस अपराध से उसका सम्मान और जीवन खतरे में पड़ जाता है।

क्या इस फोरेंसिक जांच करता को उसके किए की सजा मिलेगी या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। शो की कहानी हंटर विथ अ स्केलपेल नाम के एक नॉवेल से ली गयी है।

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर इस शो की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे जिनके अगर रनिंग टाइम की बात की जाए तो 30 मिनट के आसपास का समय आपको एक एपिसोड को देखने के लिए देना होगा।

Hunter With A Scalpel Kdrama

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

कब और कहां होगा रिलीज?

वैसे तो इस शो को 29 अप्रैल 2025 को कोरिया में रिलीज किया जा चुका है। लेकिन ऑनलाइन देखे जाने के लिए 16 जून 2025 को इसे स्ट्रीम कर दिया जायेगा। विकिपीडिया के अकॉर्डिंग इस शो को 16 जून 2025 से जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साथ यू+टीवी और यू+ मोबाइल टीवी पर रिलीज किया जाएगा।

हंटर विथ अ स्केलपेल कास्ट:

शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए पार्क जू हयून देखने को मिलेंगे जो फॉरेंसिक जांचकर्ता का रोल निभा रही है। इनके साथ में मेल लीड रोल मे पार्क योंग वू और कांग हून जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। बात करें अगर सपोर्टिंग रोल की तो चोई क्वाग जै,रयू सेउंग सू,शिम जी यू,बिन चान उक और रयू है जुन जैसे कलाकारों की एक्टिंग के साथ कहानी आगे बढ़ाई जाएगी।

तो अगर आपको भी इंतजार है थ्रिलर मिस्ट्री और साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ छुट्टियों को यादगार बनाने वाले किसी शो का तो यह शो आपके लिए है जिसे आप किसी भी हाल में मिस नहीं कर सकते है।

READ MORE

Mad Unicorn Review: एक नया स्टार्ट अप, जो कामयाबी के बजाए लगाता है दुश्मनो की लाइन, क्या सांती को मिलेगी कामयाबी?

Bhairavam Review: गरुड़न की रिमेक, क्या दर्शकों को अपने एक्शन सीक्वेंस से कर पायेगी मोहित?

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now