सनी देओल की आगामी फिल्म सफर के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे। सनी देओल की जितनी भी फिल्में आने वाली हैं, उनमें से सबसे कम उम्मीद जिस फिल्म से है, वह है सफर। ऐसा नहीं है कि फिल्म अच्छी नहीं होगी, हो सकता है फिल्म बहुत अच्छी हो और सनी देओल को अवार्ड भी दिला दे। पर ये जो दौर चल रहा है, वह दौर मसाला फिल्मों का दौर है।
सनी देओल को एक्शन फिल्मों में ज्यादा पसंद किया जाता है। सफर फिल्म में सनी देओल को मारधाड़, तोड़फोड़ करते नहीं दिखाया जाएगा, क्योंकि यह उस टाइप की फिल्म नहीं है। यह एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म है। सफर फिल्म में सनी देओल एक इमोशनल कैरेक्टर में हमें दिखाई देंगे। इस फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा।
यह बिना एक्शन वाली ड्रामेटिक फिल्म है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि इस तरह के रोल में सनी देओल को लोग कितना पसंद करते हैं। ऐसी फिल्में अब सिनेमाघरों में ज्यादा नहीं देखी जाती हैं, पर हां, इस तरह की फिल्मों को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलता देखा गया है।
अगर इस फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर उतारा जाए, तो यह फिल्म के लिए बेहतर रहेगा। अभी हाल ही में सफर फिल्म की शूटिंग का एक पिक्चर लीक हुआ है, जो काफी ज्यादा वायरल हो गया। इसे देखकर सनी देओल के फैंस में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
और उनको इंतजार है इस फिल्म की रिलीज डेट का। अभी कुछ दिनों पहले सनी देओल को सड़क पर शराब पीते, झूमते हुए एक ऑटो वाले से बातचीत करते देखा गया था। यह कोई रियल सीन नहीं, बल्कि सफर फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा था। सफर एक मराठी फिल्म का रीमेक है।
सफर फिल्म में सलमान खान का भी हमें एक कैमियो देखने को मिल सकता है। सफर फिल्म की शूटिंग पूरी होकर अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन में है। पर अभी तक ना ही इस फिल्म का कोई ग्लिम्प्स हमें देखने को मिला है और ना ही कोई टीजर।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म को लाहौर 1947 से पहले रिलीज किया जाएगा। हमारा तो यही मानना है कि यह फिल्म शायद सनी देओल को अवार्ड भी जिता सकती है, पर हंड्रेड परसेंट यह फिल्म मास ऑडियंस को पसंद नहीं आएगी। अब क्या होता है, यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा। इसके लिए हमें 2025 के अंत तक इंतजार करना होगा।
READ MORE