जाने बॉर्डर २ में सन्नी देओल का रोल क्या है ?

Sunny Deol role in border 2

Sunny Deol role in border 2:बॉर्डर 2 की शूटिंग तूफान की स्पीड के साथ चल रही है जिस तरह से इसकी शूटिंग चल रही है ठीक उसी तरह से बॉर्डर 2 को लेकर रुमर का बाजार भी गर्म है। कुछ लोगों का यह कहना है कि यह फिल्म कारगिल वॉर पर आधारित है। पर इस बात को मेकर के द्वारा आधिकारिक तौर पर सबके सामने पेश कर दिया गया है, के यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच की कहानी है।

जिसमें विभाजित होकर बांग्लादेश बना था। बॉर्डर २ की कहानी बिल्कुल वैसे ही है जैसी बॉर्डर वन में देखने को मिली थी ,पर बॉर्डर वन में हमें इस कहानी का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा दिखाया गया था पर वह जितना बड़ा युद्ध था उस युद्ध की कहानी भी उतनी ही बड़ी थी।जो बचा हुआ हिस्सा जो बॉर्डर १ में मिस था वो अब बॉर्डर २ में दिखाया जायेगा।

बॉर्डर 2 में सनी देओल का करैक्टर क्या होने वाला है

बॉर्डर 2 में सन्नी देओल बॉर्डर वन की तरह ही मेजर के कैरेक्टर में देखने को मिलेंगे। बॉर्डर 2 में इनका कैरेक्टर बॉर्डर वन से ही लिया गया है फिल्म में सनी देओल सिख रेजीमेंट का हिस्सा होंगे जैसा कि हम सब जानते हैं कि 1971 की वार में सिख रेजीमेंट ने एक बड़ा अहम रोल था सन्नी देओल फिल्म में सिख रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट करनल के रोल में दिखाएं जा सकते हैं यहां इनका एक बेहद अहम रोल होने वाला है जिनकी भूमिका भारत और पाकिस्तान युद्ध में अत्यंत महत्वपूर्ण थी।

Sunny Deol Role In Border 2 And Story 2025

PIC CREDIT X

सन्नी देओल यहां ग्राउंड लेवल पर काम करते दिखेंगे इनका रोल बॉर्डर १ के जैकी श्रॉफ के रोल के जैसा नहीं होगा। वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ का रोल भी काफी बड़ा होगा। यहां बहुत सी छोटी कहानिया दिखाई जायेगी जो बड़ी कहानियो को अपने साथ में लेकर चलेगी।बॉर्डर २ में जल थल वायु तीनो सैनिक पाकिस्तान से लोहा लेते दिखेंगे।

फिल्म की शूटिंग देहरादून और झांसी में चल रही है। बॉर्डर २ एक फिल्म न होकर इमोशन है जिसको वैसे ही दर्शको का प्यार मिलेगा जैसा की ग़दर २ को प्यार मिला था।

READ MORE

Film Har Har Gange On Youtube: पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म हर हर गंगे अब यूट्यूब पर देखें बिल्कुल फ्री में

Korean Actor Choi Jung Woo Death: कोरियन अभिनेता की हुई अचानक मौत, जानिए जीवन से जुड़े कुछ तथ्य”

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now