Why did Sunny Deol reject these movies:बीते थर्सडे 10 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज हुई फिल्म “जाट” जिसने रिलीज के पहले दिन ही “सनी देओल“की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। फिल्म ने saCnilk के अनुसार अपने पहले दिन 9.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया है,जिससे यह साफ हो जाता है कि आने वाले समय में जाट भी सनी देओल की हिट फिल्म में से एक बन जाएगी।
पर क्या आप जानते हैं सनी देओल ने जाट और गदर जैसी बहुत सारी हिट फिल्में करने के अलावा बहुत सी ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है,जो उन्हें सुपर से भी ऊपर पहुंचा सकती थी। चलिए जानते हैं कौन सी है वह फिल्में जिन्हें सनी देओल ने लात मार दी।
बाज़ीगर:
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाज़ीगर जिसका डायरेक्शन बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने किया था और यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की उन्हें किंग ख़ान बनाने वाली फिल्म साबित हुई। पर क्या आप जानते हैं
शाहरूख से पहले बाज़ीगर में सनी देओल को शाहरुख का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया था। सोर्सेज के मुताबिक इसका कारण इस रोल का निगेटिव किरदार था यानी विलन का किरदार,जिसे “सनी देओल” उस समय नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था इस रोल को करने से लोगों की नजरों में उनकी नेगेटिव छवि बन जाएगी।
चक दे इंडिया:
साल 2007 में शिमित अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म चक दे इंडिया जिसमें शाहरुख खान का वह,हॉकी कोच “कबीर खान” वाला रोल और फिल्म का वह गाना “मौला मेरे लेले मेरी जान” जिसे आज भी याद किया जाता है। इस जैसी फिल्म को भी “सनी देओल” द्वारा रिजेक्ट किया गया था। हालांकि ऐसा करने का मुख्य कारण आज भी पता नहीं चल सका है।
लगान:
सन 2001 में आई,मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लगान,जिसकी कहानी मुख्य तौर से 1982 के समय की दिखाई गई थी जिसमें अंग्रेजों द्वारा गलत तरह से भारतीयों पर लगाया गया लगान जैसे मुद्दे को दिखाया गया था।
लगान का डायरेक्शन आशुतोष गवारिकर द्वारा किया गया और जब इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात आई थी,तो सबसे पहले सनी देओल को मुख्य किरदार के लिए रिकमेंड किया गया। हालाकि उन्होंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया, सोर्सेज के मुताबिक फिल्म ना करने का मुख्य कारण इसकी पटकथा थी,जोकी “सनी देओल” को इतनी लुभावनी नहीं लगी,कि वे इसे करने के लिए राजी हो जाएं।
READ MORE
Naagzillaa:क्यों “कार्तिक अर्यान” बनेंगे स्नैक मैन।