Gangnam B side:एक शहर, एक डिटेक्टिव, एक क्रिमिनल और उसकी मेहबूबा एक एपिसोड देखकर अगले का रहेगा इंतज़ार

Gangnam B side Hindi review

Gangnam B side Hindi review:डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर एक कोरियन मिनी ड्रामा टीवी सीरीज रिलीज की गई है जिसका पहला एपिसोड 6 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।इस सीरीज में आपको मुख्य कलाकार के रूप में JCW देखने को मिलेंगे जो वास्तव में एक्शन के हीरो हैं।

जिस तरह के एक्शन और स्टंट आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे आप JCW के पूरी तरह से फैन हो जाएंगे, अगर आप एक प्रो ऑडियंस है और आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद है तो यह शो सिर्फ आपके लिए ही बना है।

इस शो के टोटल 8 एपिसोड आपको देखने होंगे शो की पूरी कहानी जानने के लिए। 6 नवंबर को इसके सिर्फ दो एपिसोड रिलीज किए गए हैं बाकी के एपिसोड आपको हर वेडनेसडे को डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे।

शो की कास्ट –

इस शो के मुख्य कलाकार और स्टंटमैन है जी चांग वूक (JCW) इनके अलावा जो वू जिन,हा यू क्यूंग,मार्क लुइस,बी बी,हयून बोंग सिक,ओह ये जू,जियोंग जे क्वाँग आदि कलाकार देखने ओ मिलेंगे।

शो की कहानी –

शो की कहानी सियोल के गैंगनम नाम के एक गांव से शुरू होती है जहाँ एक डिटेक्टिव गैंगनम गाँव से क्राइम और फ्रॉड को खत्म करने की कोशिशों में लगा हुआ है लेकिन कहानी में आपको कुछ लोग ऐसे भी देखने को मिलेंगे जो इस डिटेक्टिव को गैंगनम से दूर भगा कर अपने क्रिमिनल और फ्रॉड वाले कामों को कंटिन्यू करना चाहते है। कई तरह के षणयंत्र के बाद आखिर ये डिटेक्टिव गैंगनम गाँव से बहुत दूर चला जाता है।

कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा ज़ब गैंगनम में क्राइम बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है और वहा के डिपार्टमेंट के द्वारा एक बार फिर इस डिटेक्टिव को बुलाया जाता है। अब वहा के क्राइम को रोकने के लिए उसका सामना JCM के करैक्टर से होता है। जिसमें आपको खूब सारा एक्शन और थ्रीलर सीन्स भी देखने को मिलेंगे।

आगे की कहानी जानने के लिए आपको इसके बाकी के एपिसोड देखने होंगे। अगर आपको एक्शन थ्रीलर ड्रामा पसंद है तो ये शो आपको बहुत पसंद आने वाला है।

फैमिली के साथ शो को न देखें –

इस शो की शुरुआत में ही आपको खूब सारे एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे तो आप इसे फैमिली के साथ देखने की गलती न करें।आपको शो के हीरो JCW की उसकी हीरोइन B B के साथ एक गहरी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपको एंटरटेनमेंट का एक अलग लेवल एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी –

शो की प्रोडक्शन क्वालिटी चाहे वो लाइटनिंग हो या फिर कलर कॉम्बिनेशन इनका इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन तरिके से किया गया है।एक ही शो में आपको कई तरह के जोनर का मज़ा मिलेगा।

निष्कर्ष : अगर आप ब्रुटेलिटी से भरे एक्शन को देखने में इंट्रेस्टेड है तो इस शो को बिलकुल भी स्किप न करें जिसमे आपको एक दिलचस्प प्रेमकाहानी देखने को मिलेगी। फ़िल्म की कहानी टाइम ड्रामा पर आधारित है तो कहीं कहीं पर इंगेजिंग पावर थोड़ा लूज़ हो सकता है, आगे के लिए बहुत ज़्यादा उम्मीद के साथ शो को न देखें।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment