अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये हफ्ता आपके लिए एंटरटेनमेंट का खजाना लेकर आ रहा है। इस पूरे हफ्ते तो थियेटर्स पर बहुत कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा लेकिन 7 और 8 मार्च को कई फिल्में रिलीज हो रही है,और रमजान के पहले हफ्ते के ये दो दिन दर्शकों के लिए किसी ईद से कम नहीं होंगे।आइये जानते हैं इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज़ हो रही फिल्मों के बारे में।
मिक्की 17 Mickey 17
साउथ कोरिया में बनी ये इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्म जिसे वार्नर ब्रॉस और प्लान बी एंटरटेनमेंट इंट्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है, इस फिल्म का प्रीमियर 17 फरवरी 2025 को बर्लिन के 75th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था।
साउथ कोरिया में इस फिल्म को 28 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया और आप पूरे एक हफ्ते के बाद फिल्म को ग्लोबल लेवल पर यूनाइटेड स्टेट के साथ सभी देशों में 7 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
2 घंटा 17 मिनट की यह फिल्म आपके सामने एक दूसरे ग्रह की कहानी को प्रस्तुत करता है जिसमें उपनिवेश स्थापित करने के लिए खतरनाक यात्रा दिखाई गई है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है।
लीगली वीर Legally Veer
लीगल ड्रामा,जिसका नाम लीगली वीर है तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म इनिशियली 27 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है।आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग वाली यह फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी अपने अनोखे कंटेंट की वजह से।
जिसमें आपको कोर्ट रूम ड्रामा बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया था। 2 घंटा 5 मिनट की रनिंग टाइम के साथ ये तेलुगू फिल्म अब हिंदी डब के साथ 7 मार्च 2025 को थिएटर्स में एक बार फिर से रिलीज कर दी जाएगी। इस थ्रिलर फिल्म में रेड्डी वीर और थनूजा पुट्टास्वामी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
अ मैच A Match
ये एक मराठी फिल्म है जिसमें नंदिनी चिकते और तारानाथ खिरतकर के साथ संगीता सोनकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 2023 में इनिशियली रिलीज हो चुकी ये फिल्म जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है। अब एक बार फिर से थिएटर में हिंदी लैंग्वेज में 7 मार्च 2025 को रिलीज के लिए तैयार है।
ओसेप्पीनते ओसियाथू Ouseppinte Osiyathu
मायगूर फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा निर्मित मलयालम भाषा की यह फिल्म जिसके डायरेक्टर है शरद चंद्रन आर जे की ये फिल्म जिसकी कहानी लिखी गई है फ़ज़ल हसन के द्वारा इस हफ्ते 7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
विजय राघवन,दिलीश पठान, कलाभवन शजॉन,हेमंत मेनन, और लेना की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी परिवार से जुड़ी हुई है जिसमें पारिवारिक विवादों को लेकर पिता और बेटों के बीच दूरियां आ जाती हैं लेकिन अंत में समाधान निकालने के लिए सबको एकजुट होना पड़ता है।
14 डेज 14 Days (Girlfriend Intlo)
एक घंटा 35 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह कॉमेडी फिल्म, जिसकी मुख्य भूमिका में वेनेला किशोर, इंद्राजा,अंकित कोय्या, श्रेया कोनथम, नेहा कृष्णा,अशोक चंद्र और रॉनी राज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म की कहानी हर्ष के चारों कम होती है जो अपनी प्रेमिका के घर में फंस जाता है इसके बाद उसका सामना गर्लफ्रेंड के माता-पिता से होता है। कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
आलमबना Aalambana
तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक किसान से जुड़ी हुई है जो अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करता है परिवार को संचालित करने के लिए लेकिन तभी उसके साथ एक जादुई चिराग लग जाता है ।
जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।यह फिल्म 15 दिसंबर 2023 में रिलीज होनी थी लेकिन कुछ विवादों के चलते फिल्म को रोक दिया गया था। अब यह फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
अलक्ष्य ऋत्विक Alakshye Ritwik
बंगाली भाषा में बनेगी ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसकी शूटिंग कोलकाता में की गई है। 2 घंटा 13 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी कहानी “ऋत्विक कुमार” के जीवन के महान कामों के साथ-साथ उनके जीवन के उतार चढ़ाव को दिखाती है।
फिल्म के निर्देशक है शुभंकर भौमिक और मुख्य कलाकारों में आपको शिलाजीत मजूमदार, पायल सरकार, देवव्रत अधिकारी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
नारी: द वीमेन Naari: the Women
तेलुगू लैंग्वेज में बना ये एक फैमिली ड्रामा है जिसका प्रोडक्शन हैदराबाद स्टूडियो के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी एक महिला के जीवन के तीन चरणों को दर्शाती है, किस प्रकार एक ही महिला को अपने जीवन में अलग-अलग अवतार लेने होते हैं
अलग-अलग परिस्थितियों से जूझने के लिए ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।फिल्म के निर्देशक है सूर्या वंतीपल्ली और कहानी लिखी है भार्गवचारी ने।ये फिल्म भी 7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
मिथ्या Mithya
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी ये एक ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको मिथुन नाम के 11 साल के अनाथ लडके की कहानी देखने को मिलेगी। जो अपने जीवन की शुरुआत नई तरह से करता है, जीवन में कामयाबी की ये कौन सी बुलंदियों का हासिल करेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 7 मार्च 2015 को रिलीज कर दी जायगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको आतिश शेट्टी, प्रकाश तुमिनाद और रूपा वरकाडी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
गाव बोलावाटो Gaav Bolavato
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म जिसके निर्देशक विनोद मणिकराव है और मुख्य कलाकारों में शुभांगी लाटकर, भूषण प्रधान, श्रीकांत यादव,माधव अभ्यंकर, गौरी नलवाडे और अंजलि जोगलेकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार भूषण प्रधान आपको संग्राम की भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।
इसका रनिंग टाइम 2 घंटा 10 मिनट का है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ फील गुड फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक फिल्म यह भी है जिसे 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
यामाकाठाघी Yamakaathaghi
तमिल लैंग्वेज में बनी ये फिल्म सुपर नेचुरल थ्रिलर के साथ कहानी को आगे बढ़ाती है। जिसमें पेपिन जॉर्ज जयसिलन के द्वारा लिखी गई कहानी और निर्देशन देखने को मिलेगा।
मुख्य कलाकारों में नरेंद्र प्रसाद,गीत कैलासम,रूपा कोडुवायुर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। सारंग ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई यह फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
कहानी तंजावुर की एक महिला से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी जो अंतिम संस्कार ग्रह को छोड़ने से मना कर देती है इसके पीछे कौन-कौन से राज छुपे हैं यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
निरम मरून उलागिल Niram Marum Ulagil
तमिल लैंग्वेज में बनी ये एक ड्रामा फिल्म है जिसे जे बी ब्रिटो द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इसके मुख्य कलाकारों में योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, सैंडी मास्टर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। अगर आप योगी बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार के फैन है तो जीएस सिनेमा इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस और सिग्नेचर प्रोडक्शंस के द्वारा बनी इस फिल्म को 7 मार्च 2025 से थिएटर्स में एंजॉय कर सकते हैं।
जेंटल वुमन Gentlewoman
भारतीय तमिल भाषा में बनी जेंटल वूमेन इस हफ्ते अपकमिंग मूवी में से एक है जिसे जोशुआ सेथूरमन द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में लीजोमोल जोस, लोसलिया मारियानेसन और हरिकृष्ण जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
इनके अलावा राजीव गांधी, धराणी वैराबलन, नंदिता श्री कुमार और सुरेश जैसे कलाकार सहायक भूमिका में अपने अभिनय के द्वारा कहानी को आगे बढ़ाते हुए देखने को मिलेंगे।इस फिल्म की रिलीज डेट भी 7 मार्च 2025 है।
अस्थरम Asthram
तमिल लैंग्वेज में बनी ये एक ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक है एस्ट्राम अरविंद राजगोपाल और मुख्य कलाकारों में आपको श्याम, निज़ालगल रवि और अरौल डी. शंकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
कहानी थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है जिसमे सीरियल किलर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें सभी पीड़ितों को खुद से चाकू के द्वारा घायल किया हुआ पाया जाता है। जिसकी जांच के लिए इसका हीरो सामने आता है। यह फिल्म भी 7 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
नीरुकूल्ला 35 की. मी. Nirukulla 35कम
रमेश प्लासी के निर्देशन में बनी ये तेलुगु फिल्म जिसकी कहानी थ्रिलर से भरपूर है इस हफ्ते थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। जिसमें आपको निरुकुल्ला गांव में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी,जहां के एक प्रसिद्ध मंदिर से मूर्ति की चोरी हो जाती है।
यह चोरी किसने और क्यों की है इसका पता लगाने के लिए हीरो सामने आता है। आर लिटिल स्टार और ऋद्धि ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
ग्रिहोस्थो Grihostho
एक घंटा 58 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी मानसिक रूप से बीमार एक ऐसी महिला को प्रस्तुत करती है जिसे संदेह है कि उसके पड़ोसी हिंसक व्यवहार वाले हैं लेकिन जैसे जैसे सच्चाई सामने आती है
यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है की सच्चाई क्या है।रीताभरी चक्रवर्ती, सौरभ दास,आर्यन भौमिक,अनुसा विश्वनाथन और साहिल भट्टाचार्य के मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज के लिये तैयार है।
वढक्कन Vadakkan
फेंटेसी हॉरर थ्रीलर जोनर की इस फिल्म की कहानी एक रियलिटी टीवी शो की शूटिंग के दौरान होने वाले रहस्यमयी घटना की जांच के लिए सामने आये ऑफिसर की स्टोरी दिखाती है। किस तरह इस केस की इन्वेस्टगेटिंग के दौरान इस ऑफिसर को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह सब बहुत इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है।कन्नड़,मलयालम,तमिल, तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
निक्का ज़ैल्दार4 Nikka Zaildar 4
पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म,जिसका प्रोडक्शन पटियाला मोशन पिक्चर्स और व्हाइट हिल स्टूडियो के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को प्रस्तुत करती है जो अपना करियर कुश्ती के क्षेत्र में बनाना चाहता है
लेकिन पूरा जीवन उस समय बदल जाता है जब उसके जीवन में एक लड़की की एंट्री होती है। उसको प्यार तो मिल जाता है लेकिन क्या अपने करियर के गोल को भी अचीव कर पायेगा ये बंदा। ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। 7 मार्च 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको सोनम बाजवा, एमी विर्क, निर्मल ऋषि और परमिंदर गिल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
8 मार्च 2025
हिंदी विंदी Hindi Vindi
डायरेक्टर अली सईद द्वारा निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी एक किशोर लड़के के जीवन को प्रस्तुत करती है जो सिडनी में रहकर वहां के पारंपरिक हिप हॉप संगीत को सांस्कृतिक हिंदी के साथ जोड़ने की कोशिश करता है।
इसके मुख्य कलाकारों में मिहिर आहूजा,नीना गुप्ता और गाई सेबेस्टियन देखने को मिलेंगे।
पहले यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को रिलीज होनी थी लेकिन किसी वजह से पोस्टपोन हो गई जो अब 8 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।