5 6 7 SEPTEMBER Upcoming Movies:हर हफते की तरह इस हफ्ते भी कई फ़िल्में रिलीज होने वाली है और आपको एंटरटेनमेंट का खज़ाना मिलने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपके लिए इस हफ्ते आने वाली सभी फिल्मों की इनफार्मेशन अपने इस आर्टिकल में लेकर आये है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए सभी अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आये है आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में।
5 सितम्बर 2024 अपकमिंग मूवीज –
1- द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
PIC CREDIT INSTAGRAM
ये एक एक्शन साइंस फिक्शन कहानी है जिसमें आपको थ्रीलिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज में बनाया गया है और आने वाले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है ये फिल्म
जिसके मुख्य कलाकार हैं – जोसेफ विजय, प्रभु देवा,जय राम, योगी बाबू,कनिहा, स्नेहा, प्रशांत, अजमल आमिर,मोहन आदि।फिल्म के डायरेक्टर हैं वेंकेट प्रभु और कहानी लिखी है के चंद्रु, एझिलारासु गुनासेकरण, वेंकेट प्रभु।फिल्म की कहानी गाँधी नाम के मेन करैक्टर,जो एस ए टी एस ऑफिसर है के चारों ओर घूमती है।
2- इब्बानी तब्बीदा इलयाली
PIC CREDIT INSTAGRAM
ये एक रोमांटिक कहानी है जिसे कन्नड़ लैंग्वेज में बनाया गया है।फिल्म की प्रोडक्शन कम्पनी है परमवाह स्टूडियोज और फिल्म के डायरेक्टर है चंद्र जीत बेलीयप्पा जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।
इस फिल्म में आपको सिड और अनहिता नाम के कपल का कॉलेज वाला प्यार देखने को मिलेगा जो कई सालों तक कजलता है और ये कपल बहुत सारे यादगार पल बनता है। फिल्म में आपको बहुत सारे रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे।फिल्म के मुख्य कलाकार है – किरणराज के,गिरिराज शौटर,विहान गौड़ा आदि। ये फिल्म आपको 5 सितम्बर से थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
6 सितम्बर 2024 अपकमिंग मूवीज –
1- बीटलजूस बीटलजूस
Usa में बनी इस अंग्रेजी फिल्म को 6 सितम्बर 2024 को इंडिया में रिलीज़ किया जायेगा जो एक हॉरर कॉमेडी और फैंटेसी फिल्म है जिसे पी जी 13 की श्रेणी में रखा गया है। इस फिल्म में आपको हॉरर के साथ साथ कॉमेडी का भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा जिसके मुख्य कलाकार है – माइकल कीटन,विनोना राइडर,केथरीन ओहारा,जेना ओर्टिगा, जस्टिन थेरोग्स,विलेम डेफो आदि।फिल्म के डायरेक्टर है टिम बरटन।
2- इमरजेंसी
ये एक ऐतिहासिक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसको खुद कँगना रनौत ने निर्देशित किया है और फिल्म की मेन लीड करैक्टर भी खुद कंगना ही है जिन्होंने फिल्म में इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। ये फिल्म आपको 1975 की सच्ची घटनाओं को दिखाने वाली है। जिसमें इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में इमरजेंसी लगानी पड़ी थी और कैसे देश की लड़कियों को इस सिचुएशन से गुजरी थी दिखाया गया है।
फिल्म के मुख्य कलाकार है अनुपम खैर, मनीषा कोइराला, कँगना रनौत आदि। ये फिल्म भी आपको 6 सितम्बर से थिएटर्स में मिल जाएगी।
3- उड़न छू
इंदिरा मोशन पिक्चर्स के द्वारा बनी इस फिल्म में आपको कॉमेडी का पूरा खज़ाना मिलने वाला है।फिल्म को 6 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में देवेन भोजानी,प्राची शाह,आरोही पटेल,आरव त्रिवेदी,अलीशा प्रजापति,नमन गौर आदि नज़र आने वाले है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है अनीशा शाह ने और फिल्म की कहानी लिखी है अंकित गौर,अनीशा शाह और पार्थ त्रिवेदी ने।
4- रघु 350
मराठी भाषा की इस फिल्म में आपको एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जो कॉलेज से शुरू होकर गाँव तक पहुंचती है जिसमें खूब सारी राजनीति भी देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर है आशीष मडके और लेखक है विजय गीते,नीलेश कटके,अभिषेक नारायणकर।
फिल्म में आपको भर भर कर एक्शन देखने को मिलेगा जिसमें मुख्य कलाकार होंगे – संजय खापरे, शिवराज वाल्वकर,चिन्मय उदविरकर,महिमा वागमोड़े,तानाजी ग़लगूंडे,राजेंद्र गुंजाल आदि। ये फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
5- भरखमा
यह एक एक्शन फिल्म है जो 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको एक्शन और ड्रामा एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।फिल्म को राजस्थानी भाषा में बनाया गया है और इस फिल्म के निर्देशक है ए सागर। फिल्म की कहानी के लेखक है जितेंद्र कुमार सोनी। फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में राजवीर गुर्जर बस्सी,श्रवण सागर कल्याण,अंजलि राघव, साहिल चंदेल,गरिमा कपूर,जीतेन्द्र चावड़ी आदि नज़र आने वाले है।
6- दाल रोटी
इस फिल्म में आपको चार दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने गाँव लौट कर आये है और गाँव में खेती किसानी को संभाल कर अपना नाम खूब रोशन करते है और बाकी लोगों के लिए एक मिसाल बन जाते है। फिल्म के डायरेक्टर है जुली जैस्मिन और फिल्म के लेखक है दिवाकर प्रवीण।
इसके अलावा आपको इस फिल्म में दिशांत गुलिया और रुपाली थापा जैसे कलाकार नज़र आएंगे।ये फिल्म भी आपको 6 सितम्बर को देखने को मिलने वाली है।
7- सुंदरकाण्ड
ये एक तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म है जो 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।फिल्म की कहानी के लेखक है वेंकटेश निम्मालापूड़ी और इन्ही के निर्देशन में फिल्म को बनाया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है – अजय, बी टी वी गणेश,श्रीदेवी, विजय कुमार, नारा रोहित,रघु बाबू, सत्या, विरती वघानी,अभिनव गोमतम आदि। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क एरन मीडिया वर्क्स कम्पनी और संदीप पिक्चर पैलेस के द्वारा किया गया है।
8- 35- चिन्ना कथा काडू
ये फिल्म भी 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है और इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम लैंग्वेज में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर है नन्द किशोर ईमानी और इन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार है – गौतमी, प्रियदर्शी पुलिकोंडा,निवेथा थॉमस,भाग्य राज आदि।
इस फिल्म में आपको एक माँ और बेटे की कहानी देखने को मिलेगी जिसमें माँ का अपने बेटे को स्कूल में पास होने का सपना पूरा करते हुए दलहन था लेकिन होता बिलकुल उल्टा है उसका बेटा फैल हो जाता है अब वो समाज में कैसे शर्मिंदगी का सामना करती है ये सब आपको इस फिल्म में दुखने को मिलेगा।
9- हाहाकार
इस फ़िल्म में आपको सस्पेंस के साथ साथ खूब सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी।फिल्म के डायरेक्टर है प्रतीक सिंह चावड़ा और इस फिल्म के मुख्य कलाकार है – मयूर चौहान,हेमंग शाह,मयंक गड़वी,चेतन दइया आदि।इस गुजराती फिल्म का प्रोडक्शन हॉउस वज्र फिल्म कम्पनी है जिसके द्वारा फिल्म को बनाया गया है।
इस फिल्म की कहानी मनी हाईस्ट पर आधारित है जिसमें हीतु, परियो और भइलू नाम के तीन डाकुओ की कहानी आपको एंटरटेन करेगी जिसे आप 6 सितम्बर से सिनेमा घरों में देख सकते है।
10- वल्लन
इस फिल्म की कहानी क्राइम और थ्रीलर पर आधारित है। फिल्म की कहानी को लिखा है मणि सेईयोन ने और इन्होंने ही फिल्म को अपने डायरेक्शन में बनाया है।इस फिल्म को तमिल भाषा में बनाया गया है जिसका उत्पादन वी आर डेला फिल्म फैक्ट्री के द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है – सुन्दर सी, तान्या होप,जय कुमार,कमल कामराजू,हेबाह पटेल,सर्वण कुमार आदि।ये फिल्म आपको 6 सितम्बर से सिनेमा घरों में देखने को मिलने वाली है।
11- मनमयी
ये फिल्म तेलुगु भाषा की फिल्म है जिसके डायरेक्टर है पुलुगु रामकृष्ण रेड्डी। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको आचार्य श्रीकांत,योगी खत्री, शिजू संतोषी कृष्ण, नेहल गंगावत आदि कलाकार नज़र आने वाले है। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है जी 2एच मीडिया नाम की कम्पनी के द्वारा ये फिल्म भी आपको 6 सितम्बर से देखने को मिल जाएगी।
7 सितम्बर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- भाले उन्नादे
शिव साईं वर्धन द्वारा निर्देशित ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें आपको राज तरुण,मनीषा काण्डकुर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये फिल्म भी 7 सितम्बर को आने वाली फिल्मों में से एक है जिसकी कहानी भी शिव साईं वर्धन ने ही लिखी है।फिल्म का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है जिससे पता चल रहा है कि ये एक रोमांटिक फिल्म है।
Read more
एक डिडक्टिव जो मरने के बाद भी भूत बनकर सॉल्व करता है मिस्ट्री