Manisha Dancer pitai Video: मनीषा डांसर का वायरल वीडियो और दिल्ली में विवाद,क्या है पूरा मामला?

Manisha Dancer Ki Pitai Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई ऐसे इन्फ्लुएंसर हैं,जो अंग प्रदर्शन के मामले में हमेशा टॉप पर रहते हैं,फिर चाहे वह सोफिया अंसारी हों या भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला। इस तरह के इन्फ्लुएंसर इंटरनेट पर,खास तौर पर इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में छाए हुए हैं।

ठीक इसी तरह की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मनीषा डांसर भी हैं,जो फॉलोअर्स के मामले में काफी प्रसिद्ध हैं। उनका हर दिन कोई न कोई नया डांस वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करता नजर आता है। लेकिन हाल ही में मनीषा डांसर के एक नए वीडियो को लेकर खबर तेजी से फैल रही है। आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

मनीषा डांसर का वीडियो:

PIC CREDIT:INSTAGREAM

बीते गुरुवार को मनीषा डांसर नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दिया। हालांकि यह वीडियो उस तरह का नहीं है,जैसा मनीषा डांसर आमतौर पर शेयर करती हैं। हुआ कुछ यूं कि जब मनीषा अपने नए वीडियो की शूटिंग के लिए भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद एक पार्क में गईं,वहां कुछ विवाद के चलते इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मनीषा डांसर पर हमला हो गया। जैसे ही यह “मनीषा डांसर न्यूज” सामने आई सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

मनीषा डांसर की पिटाई क्यों हुई:

बीते गुरुवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जो भारत की राजधानी दिल्ली से है। इसमें एक कम उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर “मनीषा डांसर की पिटाई का वीडियो” वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक ही सवाल उठ रहा है कि “मनीषा डांसर को क्यों मारा?” दरअसल मनीषा डांसर इंस्टाग्राम पर अपने शॉर्ट वीडियोज के कारण काफी प्रसिद्ध हैं।

PIC CREDIT:INSTAGREAM

हालांकि उनके वीडियोज में अक्सर अंग प्रदर्शन और ऐसी हरकतें होती हैं,जो पब्लिक प्लेस में करना भारत में गैरकानूनी माना जाता है। काफी समय से मनीषा इस तरह के वीडियो बनाकर प्रसिद्धि हासिल कर रही थीं। इसी के चलते एक नए वीडियो की शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ ने मनीषा डांसर को पहचान लिया और उनके आपत्तिजनक विडियोज पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

इस हमले में मनीषा को काफी चोटें भी आईं, जिनके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं। सबसे ज्यादा व्यूज वाले इंस्टाग्राम वीडियो की बात करें तो “मनीषा डांसर का गाना” ‘मजा आएगा ना भिड़ू’ नामक मीम पर आधारित है,जिसे मेट्रो स्टेशन में शूट किया गया था और वर्तमान में मनीषा की इस रील वीडियो पर 7.9 मिलियन व्यूज हैं।

कौन हैं मनीषा डांसर:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मनीषा डांसर के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं और अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर मनीषा डांसर कौन हैं और कहां से हैं?
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मनीषा डांसर का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था, वह एक गरीब परिवार से आती हैं। उनके पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं,जो जैसे तैसे घर का गुजारा करते हैं।

मनीषा के परिवार में माता पिता के अलावा एक बड़ी बहन और एक भाई भी हैं, हालांकि उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मनीषा डांसर की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सरकारी स्कूल में हुई है। बचपन से ही मनीषा को प्रसिद्ध होने का शौक था। यही कारण रहा कि हाई स्कूल पास करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया।

शुरुआती दिनों में मनीषा सामान्य डांस वीडियोज डाला करती थीं,लेकिन काफी समय तक उन्हें ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली। पर जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बोल्ड स्टाइल में डांस वीडियोज डालना शुरू किया,तब उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे। वर्तमान समय में मनीषा डांसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके हर एक वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं।

READ MORE

Sitaare Zameen Par Box Office Collection,सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

भोजपुरी सिंगर अभय लाल यादव का सफर: कमालपुर से सिनेमाई शोहरत तक

Upcoming Punjabi Movies 2025-2026: इस साल की पंजाबी अपकमिंग फ़िल्में, पूरे साल होगा एंटरटेनमेंट का धमाका

Shoaib ibrahim Birthday 2025: दीपिका के रिकवर होने के बाद शोएब ने ली चैन की सांस मनाएंगे अपना 38व जन्मदिन

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories