13 दिसंबर 2024 को तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है थियेटर्स में रिलीज कर दी गयी है।फिल्म की कहानी का टॉपिक बहुत ही यूनिक है जो आपको हंसाने के साथ-साथ सच्चे प्यार वाली एक इमोशनल कहानी भी दिखाएगा।
फिल्म के डायरेक्टर और कहानी के लेखक है सुसिंथिरन और म्यूजिक डायरेक्टर है डी इम्मान। मुख्य कलाकारों में आपको एंथोनी भाग्यराज,जगवीर, वी जयप्रकाश, मीनाक्षी, जीपी मुथु, बाला सरवनन, सिंगम पुली, विनोदिनी वैद्यनाथन आदि कलाकार नजर आएंगे।
आइये जानते हैं सैटलाइट पिक्चर्स द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कहानी कैसी है और क्या यह फिल्म आपको देखनी चाहिए।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत जगवीर नाम के एक फोटोग्राफर से होती है जो अपने और साथियों के साथ एक वेडिंग फोटोग्राफर ग्रुप की तरह काम करता है। कहानी जगवीर की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को साथ लेकर आगे बढ़ती है।
किस तरह वेडिंग फोटोग्राफर न सिर्फ दूसरों की वेडिंग को शूट करते हैं बल्कि उनकी खुद की लाइफ का भी यह एक बहुत ही पर्सनल और इंर्पोटेंट मैटर होता है कल मैं आपको यही सब देखने को मिलेगा।
फिल्म के मेन कैरेक्टर जगवीर की लव स्टोरी मीनाक्षी नाम की लड़की के साथ शुरू होती है जो कहानी का बहुत ही इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग में आगे बढ़ाती है।फिल्म में आपको एक अच्छी रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी जिसमें कॉमेडी का तड़का भी डाला गया है।
जहां जगवीर एक बहुत ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर है वही मीनाक्षी एक सिंपल लड़की है जो लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहती है। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा ज़ब जगवीर का प्रोफेशन उसके प्यार के आगे आजाता है और अपने इस फोटोग्राफी के काम की वजह से उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन वर्क –
इस कॉमेडी फिल्म में आपको बेस्ट सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से फिल्म का हर सीन रियल फील होगा। चाहे वह फिल्म के कलर ग्रेडिंग हो या फिर फिल्म का म्यूजिक मेकर्स ने हर चीज पर बहुत बहुत अच्छे से काम किया है।
इस रोमांटिक फिल्म में डी इम्मान का म्यूजिक फिल्म का प्लस पॉइंट है जिससे फिल्म के शादी के धूम धड़ाके वाले सॉन्ग हो या फिर रोमांटिक सॉन्ग एकदम बेस्ट है।फिल्म के हर एक सीन को चाहे वह रोमांटिक हो या फिर इमोशनल म्यूजिक पूरी तरह से जस्टिफाई करता है।
निष्कर्ष : एक बहुत ही अच्छी लव स्टोरी जिसमें आपको खूब सारे कॉमेडी सीन्स देखने को मिलेंगे। अगर आप इस फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा एक्सपेक्टशंस के साथ ना देखें। फिल्म की कहानी थोड़ी सी प्रिडिक्टेबल है जिसमें आपको पहले से ही पता चल जाएगा क्या आगे क्या होने वाला है लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको रिलेटेबल लगने वाली है। इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।