Dhvani Bhanushali और Aditya Seal जैसे महान एक्टर और सिंगर जन्मे है इस महान दिन पर

22 March Birthday

22 March Birthday:22 मार्च फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्यूंकि इस दिन इंडस्ट्री के बड़े बड़े टैलेंटेड कलाकारों ने जन्म लिया था और अपने टैलेंट से भारत की जनता को इंटरटेन किया था। आज इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड की दुनिया में 22 मार्च को जन्मे लोगों के लिए दिली मुबारक बाद देते हुए आज के दिन जनमें सभी लोगों के किये गए बेहतरन कामों पर प्रकाश डालेंगे।22 मार्च को जन्म लेने वाले बॉलीवुड के कलाकारों की बहुत लम्बी लिस्ट नहीं है सिर्फ दो कलाकार है जिनमे एक एक्टर है तो दूसरी है गायक।

Aditya Seal 22 मार्च 1988

आदित्य सील भारतीय सिनेमा में एक टैलेंटेड एक्टर है जिनको मॉडलिंग के लिए भी जाना जाता है।आदित्य सील भारतीय बॉलीवुड के वो कलाकार है जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019), द एम्पायर 2021,डेयर एंड लवली 2022 और रॉकेट गैंग 2022 जैसी फिल्मे की है।2001 में इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग shhhhh…. Koi hai जैसे टीवी शो के ज़रिये दर्शकों के सामने रखी थी और फिर उसके बाद 2014 में पुरानी जीन्स और तुम बिन 2 जैसी फिल्म में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Dhvani Bhanushali 22 मार्च 1998

ध्वनि भानुशाली भारत की एक टैलेंटेड सिंगर है जिनका जन्म 22 मार्च 1998 में मुंबई शहर में हुआ था और मुंबई में ही इस सिंगर ने अपनी शिक्षा पूरी की। ध्वनि भानुशाली जितनी अच्छी गायिका है उतनी ही खूबसूरत बाई लुक भी है।दिव्या ने अपने सिंगिंग करियर की कामयाबी की शुरुआत 2018 में सत्यमेव जयते फिल्म के सॉन्ग दिलबर से की थी। उसके बाद 2019 में वेलकम तो न्यूयोर्क के सॉन्ग इशतेहार को गाकर फैंस को तोहफा दिया जो लोगों को खूब पसंद आया।ध्वनि भानुशाली का 2019 का वास्ते सॉन्ग वन ऑफ द बेस्ट सॉन्ग है जिसको यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज मिले है

ध्वनि भानुशाली ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था की स्कूल टाइम में हमेशा वो राधा का रोल प्ले करना चाहती थी लेकिन क्यूंकि उनकी हाइट बहुत जादा थी तो हमेशा कृष्ण का ही रोल मिलता था। पर जब पहली बार एक सिंगर की तरह गाना गाने का मौका मिला तो लगा की बचपन का सपना पूरा हो गया। पहली बार गाना गाना ध्वनि के लिए राधा का रोल करने से कम नहीं था।

21 March Birthday: इस दिन जन्मे भारत रत्न पाने वाले शहनाई वादक तो दूसरी की आवाज है झनकदार

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment