10 All Time Greatest K Drama:अगर आप कोरियन लैंग्वेज में बने बेस्ट कंटेंट की तलाश में है जो एंटरटेनमेंट के सारे एलिमेंट प्रोवाइड करे तो आज के आर्टिकल में सजेस्ट की गई कोरियन फ़िल्में और ड्रामा आपके लिए हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
किसी भी हाल में आप इन के ड्रामा को मिस नहीं कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए सारे कोरियन ड्रामा आपको हिंदी डब में तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन जो हिंदी डबिंग अवेलेबल नहीं है उन्हें आप सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं।
1- क्रैश लैंडिंग ऑन यू
कोरियन भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी आपको एक ऐसी लड़की के प्रेम कहानी दिखती है जो किसी तरह से नॉर्थ कोरिया में पहुंच जाती है जहां का माहौल उसके लिए फ्रेंडली नहीं होता है।
नॉर्थ कोरिया की बुरी सिचुएशन में फंसी हुई इस लड़की को निकालने के लिए एक सोल्जर सामने आता है जो हर कोशिश करता है इसे नॉर्थ कोरिया से बाहर निकालने की।
लेकिन दोनों में किस तरह से धीरे-धीरे प्यार शुरू हो जाता है यह सब आपको बहुत ही इंगेज करेगा। लेकिन परेशानिया और भी ज्यादा बढ़ती जाती हैं। जिन्हें जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
सीरीज में टोटल 19 एपिसोड हैं जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे। आईएमडीबी पर इस शो को 8.7 स्टार की रेटिंग मिली है।
2- माय मिस्टर
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बंदे के साथ शुरू होती है जिसकी वाइफ का किसी के साथ अफेयर होता है। जो चाहती है कि अपने हस्बैंड के साथ रिलेशन खत्म करके अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता जोड़ ले जिसकी वजह से शो के मेन लीड कैरक्टर के जीवन में काफी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
लेकिन तभी उसके जीवन में आयु नाम के कैरेक्टर की एंट्री होती है कहानी में बहुत सारे नए मोड़ देखने को मिलेंगे। कहानी एकदम से पूरी तरह बदल जाती है। अगर आपको एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से जुड़ी कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो इस मास्टरपीस को आप किसी भी हाल में मिस ना करें।शो को आईएमडीबी पर 9 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
3- रिप्लाई 1988
कोरियन लैंग्वेज में बना यह हाईएस्ट रेटिंग वाला,रोम कॉम ड्रामा है जिसके टोटल 20 एपिसोड देखना होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। शो की कहानी मुख्य रूप से पांच दोस्तों पर आधारित है जो 1988 से कोरिया के सियोल में रह रहे हैं लेकिन किशोरावस्था में पहुंचने तक कैसी-कैसी चुनौती पूर्ण परिस्थितियों से गुजरते हैं यह सब कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है।
जिसे देखकर आपको अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है।शो में आपको ली हैरी,गो क्यूंग प्यो और रयु जुन-योल जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।आईएमडीबी पर इसको 9 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
4- बिजनेस प्रपोजल
2022 में रिलीज हुआ यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे आईएमडीबी पर आठ पॉइंट वन की रेटिंग मिली है।शो की कहानी हा-री नाम के कैरेक्टर से शुरू होती है जो अपनी सहेली को सरप्राइज करने के लिए उसके बॉयफ्रेंड को डेट करने का प्लान बनाती है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह कोई और न होकर उसका सीईओ है तो मौके का फायदा उठाने के लिए इसे प्रपोज कर देती है।
इस सबके साथ आपको जो रोमांस और प्यार वाला एंगल देखने को मिलेगा वो बहुत पसंद आएगा।आगे क्या होगा दोनों सहेलियों के बीच का रिश्ता किस प्रकार प्यार को हैंडल करेगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। यह शो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगा।
5- किंगडम
एक्शन हॉरर थ्रिलर और ज़ोंबीज से भरपूर ये कोरियन ड्रामा जनवरी 2019 को रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह शो इतना ज्यादा पावरफुल और एनर्जेटिक है जो आपको यूनिक एक्सपीरियंस करा सकता है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 12 एपिसोड देखने होंगे जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।
जू जी हून, बे डोना और किम सुंगक्यू जैसे कलाकार शो में देखने को मिलेंगे।अगर आपने ऑल ऑफ अस आर डेड जैसा हॉरर जोनर का कोरियन ड्रामा देखा है तो किंगडम नाम का यह शो आपको उससे ऊपर के लेवल का मजा देगा। कहानी थोड़ी सी हिस्टोरिकल टाइप की है जिसे आईएमडीबी पर 8.3 स्टार की रेटिंग मिली है।ये शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
6- टू वीक्स
टॉप 10 ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कोरियन ड्रामा में आज हम जिस ड्रामा की बात करने जा रहे हैं वह कोरिया का अंडररेटेड ड्रामा है लेकिन कंटेंट इतना हाई क्वालिटी का है जिसे एक बार देखकर आपको फील गुड वाली फीलिंग आने वाली है।
शो की कहानी में यूनिकनेस नहीं है लेकिन जिस तरह से कहानी का एग्जीक्यूशन किया गया है वो आपको पूरी तरह से जोड़ लेगा।बात करें कहानी की तो एक ऐसे पिता की कहानी देखने को मिलेगी जो मर्डर के झूठे केस में फंस जाता है दूसरी तरफ उसके पास सिर्फ दो हफ्ते हैं अपनी बीमार बच्ची को बचाने के लिए। यह बहुत इंटरेस्टिंग कहानी है जिसे देखने के लिए आपको इंग्लिश सबटाइटल का इस्तेमाल करना होगा।
7- ब्लडहाउंड्स
2023 का यह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है, जिसके टोटल 9 एपिसोड रिलीज किए गए हैं। कहानी मुख्य रूप से तीन कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो जरूरतमंद लोगों को पैसे देकर उनकी मदद करने के लिए आगे बढ़ते हैं। ताकि गरीबों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके। मुख्य कलाकारों में आपको वू दो ह्वान, ली सांग यी, हुंह जून हो आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। 8.1 स्टार की रेटिंग वाली ये सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।
8- स्ट्रेंजर
2017 में रिलीज हुआ यह कोरियन ड्रामा जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.8 स्टार है क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर जोनर में एक बेस्ट ड्रामा है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 32 एपिसोड देखने होंगे।
शो की कहानी एक महिला प्रॉसिक्यूटर के चारों ओर घूमती है जो राजनीतिक भ्रष्टाचार को किनारे रखकर एक हत्या के मामले की जांच करने के लिए आगे आती है।कहानी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
9- द गेस्ट
2018 में रिलीज हुआ यह शो हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री ड्रामा को रिप्रेजेंट करती हुई एक इंट्रस्टिंग कहानी को सामने रखती है। शो में टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे । जिनका रनिंग टाइम 60 मिनट के आसपास का है। यह शो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा। टॉप 10 ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कोरियन ड्रामा की लिस्ट में इस शो का नाम भी शामिल है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
10- विनसेंजो
2021 में रिलीज हुआ यह कोरियन ड्रामा टॉप 10 ऑल टाइम फेवरेट कोरियन ड्रामा की लिस्ट में से एक है जिसे आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है। शो की पूरी कहानी जनने के लिए आपको टोटल 21 एपिसोड देखने होंगे। इस कोरियन शो में आपको एक माफिया वकील की कहानी देखने को मिलेगी जो एक गिरोह को मजा चखाने के लिए सामने आता है। इस एक्शन कॉमेडी क्राईम ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
READ MORE
Vanangaan Ott: तमिल सुपरस्टार अरुण विजय की एक और बेहतरीन पेशकश
Cleaner Movie:सेना की एक्स जवान,मुश्किल में उसके भाई की जान।