10 जनवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म “वनांगन” जिसने अब तक 8.28 करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
पर अब फाइनली इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ पर 21 फरवरी 2025 के दिन से केवल ‘तमिल’ भाषा के साथ रिलीज कर दिया गया है।जिसके मुख्य किरदारों में अरुण विजय, रिधा,रोशनी प्रकाश, छाया देवी और योहान चाको नजर आते हैं।
साथ ही इस मूवी के डायरेक्टर की बात करें तो इसे ‘बाला’ ने डायरेक्ट किया है। 2 घंटा 1 मिनट की लेंथ वाली यह फिल्म आपको मनोरंजन प्रदान करने में सफल हो पाती है या नहीं,आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

कहानी:
वनांगन की कहानी मुख्य रूप से ‘कोटि’ (अरुण विजय) नाम के व्यक्ति पर आधारित है,जो बचपन से ही बोल नहीं सकता। साथ ही हर तरह के काम करके अपना और अपनी बहन ‘देवी’ (रिधा) का गुज़ारा करता है। कोटि के घर में सिर्फ उसकी बहन मात्र शामिल है।
वैसे तो कोठी भले ही बोल नहीं सकता। पर उसका दिल पूरी तरह से साफ है जोकी महिलाओं के प्रति अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिसके कारण कई बार कोटि खुद भी मुश्किल में पड़ जाता है। मूवी के मुख्य किरदारों में ‘टीना’ (रोशनी प्रकाश) भी शामिल हैं,जिस पर कोठी को बचपन से ही क्रश है,हालाकि प्रपोज करने से डरता है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कोटी की नजर उन तीन दुष्ट लोगों पर पड़ती है, जोकी नहाती हुई लड़की का फायदा उठा रहे थे। जिसके चलते गुस्से में बेकाबू होकर कोटि उनमें से 2 लोगों को मौत के घाट उतार देता है,पर तीसरा शख्स घटना स्थल से भाग जाता है।
इसके बाद पुलिस कोटी को गिरफ्तार कर लेते है। हालांकि कुछ समय बाद वह जेल से छूट भी जाता है। लेकिन अब कोटी के दिमाग में वह तीसरा शख्स घूम रहा है जो उस घटना स्थल से बचकर भाग निकला था। इसी तीसरे अपराधी को ढूंढने पर फिल्म की कहानी बुनी गई है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी वनांगन।
निष्कर्ष:
यदि आप सिंपल ड्रामा फिल्में देखना पसंद करते हैं तब फिल्म ‘वनांगन’ को रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल इस मूवी को सिर्फ तमिल भाषा के साथ ही रिलीज किया गया है पर जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इसकी हिंदी डबिंग भी देखने को मिल सकती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Cleaner Movie Review: सेना की एक्स जवान,मुश्किल में उसके भाई की जान।


