Robinhood Hindi Dubbed Release Date: 28 मार्च 2025 को रिलीज हुई “रॉबिनहुड” एक मजेदार तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे वेंकी कुदुमुला ने बड़े प्यार से निर्देशित किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में दिखाई देते हैं नीतिन, श्री लीला,राजेंद्र प्रसाद,वनीला किशन, देव दत्ता नागे जैसे कई अन्य कलाकार।फिल्म को मिली जुली समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं मिली जहां पहले हाफ को मजेदार बताया गया तो वहीं इसके दूसरे हाफ को थोड़ा स्लो।
रॉबिनहुड हिंदी डब्ड रिलीज
नितिन की “रॉबिनहुड” के हिंदी डब्ड राइट्स आर के डी स्टूडियो के पास हैं। आरकेडी स्टूडियो ने रॉबिनहुड की हिंदी डबिंग पूर्ण रूप से पूरी करवा दी है। यह हिंदी डबिंग में अपने ओरिजिनल टाइटल “रॉबिनहुड” के नाम से ही रिलीज की जाएगी। नितिन की आवाज को संभवतः संकेत म्हात्रे ने हिंदी में डब किया है।
Hindi Dubbed Version of Telugu film #Robinhood (2025) TV premiere on July 6, 2025 on SonyMax 🤩
— Cinema Abhi Hindi (@Cinema_Abhi) June 21, 2025
It's #Nithiin and #Sreeleela Film@actor_nithiin @sreeleela14 @DevdattaGNage @VenkyKudumula #ShineTomChacko @davidwarner31 pic.twitter.com/3GmGXo85r8
6 जुलाई रात 8: 00 बजे से रॉबिनहुड हिंदी डब्ड वर्जन के साथ सोनी मेक्स पर वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर कर दी जाएगी अगर आप “रॉबिनहुड” के हिंदी डब्ड वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो 6 जुलाई को रात 8:00 बजे, रविवार के दिन, आप इस फिल्म का मजा ले सकते हैं!
कैसी है रॉबिनहुड
एक्टर नितिन सिनेमाघर में काफी समय के बाद नजर आए रॉबिनहुड के जरिए। यहां कहानी एक ऐसे इंसान की दिखाई गई है जो कि अमीरों को लूटता है और गरीबों की करता है मदद। गरीबी में पला बढ़ा एक छोटा मासूम बच्चा बड़ा होते-होते किस तरह से जीवन की परिस्थितियों से जूझता हुआ रॉबिनहुड बनता है यही फिल्म का मुख्य केंद्र है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हीरोइन की एंट्री होती है जिसे प्रोटेक्ट करता है अपना हीरो रॉबिनहुड। हीरोइन को एक गांव में जाना है अब हीरोइन उस गांव में क्यों जा रही है रॉबिनहुड इसे कैसे प्रोटेक्ट करता है यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा अच्छे कॉन्सेप्ट और बढ़िया स्क्रीनप्ले के साथ ये एक बार तो देखी ही जा सकती है,
जहा पहले हिस्से में मजेदार कॉमेडी देखने को मिलती है पर वही दूसरा हिस्सा थोड़ा निराश करता है फाइनली अब यह फिल्म टीवी पर रिलीज हो रही है तो अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर एक मजेदार कॉमेडी को इंजॉय किया जा सकता है।
READ MORE
Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”
Kuberaa movie daily box office report,कुबेर फिल्म डेली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Bhojpuri Song:250 मिलियन व्यूज के साथ मरून कलर साड़ी देखे निरहुआ और आम्रपाली का रोमांटिक अंदाज