Ziddi Girls:मटिल्डा हाउस जैसे शब्दों पर उठाई दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आपत्ति।

Ziddi girls matilda House controversy

Ziddi Girls Matilda House Controversy:बीती रात अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज़ “ज़िद्दी गर्ल्स” सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। लेकिन आपको हैरानी होगी कि यह वेब सीरीज़ अपनी कहानी या कलाकारों की वजह से नहीं, बल्कि रिलीज़ से पहले इसके ट्रेलर की वजह से चर्चा में है।

“ज़िद्दी गर्ल्स” की कहानी “मटिल्डा हाउस” (एम एच) के आसपास बुनी गई है, जो नाम और कुछ चीज़ों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के “मिरांडा हाउस” से मिलती-जुलती लगती है। इस वजह से मिरांडा हाउस की बदनामी का डर पैदा हुआ है। इसे रोकने के लिए मिरांडा हाउस की ओर से “ज़िद्दी गर्ल्स” के मेकर्स को बीते बुधवार एक नोटिस भेजा गया, जिसमें ट्रेलर हटाने की मांग की गई है।

खबरों के मुताबिक, मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल ने इस गंभीर मामले को सुलझाने के लिए एक आठ लोगों की टीम बनाई। ढेर सारी बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि “ज़िद्दी गर्ल्स” का पहला ट्रेलर हटवाया जाए। दरअसल, सीरीज़ में “मटिल्डा हाउस” और “एम एच” जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस तरह किया गया है कि यह मिरांडा हाउस की ओर इशारा करता दिखता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की आपत्ति का मुख्य कारण:

27 फरवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज़ “ज़िद्दी गर्ल्स” असल में महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी है। लेकिन इसमें कॉलेज के माहौल को जिस तरह से खराब और गलत दिखाया गया है, उससे मिरांडा हाउस की इमेज को नुकसान पहुँचने का डर है।

कैसा है शो “ज़िद्दी गर्ल्स”

सामाजिक नज़रिए से देखें तो अमेजॉन प्राइम की यह वेब सीरीज़ असल दुनिया की सच्चाई से रूबरू कराती है, जहाँ लड़कियों को अक्सर कमज़ोर और बेबस समझा जाता है। ट्रेलर के हिसाब से, इसकी कहानी एक गर्ल्स कॉलेज कैंपस के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसमें आठ एपिसोड्स हैं, जिनमें एक के बाद एक नए ट्विस्ट्स आने की उम्मीद है। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगा, खासकर महिला दर्शकों को, क्योंकि यह उनके लिए ही बनाया गया लगता है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment